रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लंबे रूट पर चलने वाली 6 राजधानी एक्सप्रेस में जुड़ेंगे एक्स्ट्रा कोच
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद से जम्मू कोयंबटूर और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। गोमो होकर चलने वाली तेजस राजधानी समेत छह राजधानी एक्सप्रेस में जून महीने के दौरान अतिरिक्त सेकेंड एसी कोच जोड़े जाएंगे। भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अलग-अलग तिथियों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ट्रेनों में गर्मी की छुट्टी को लेकर लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद से जम्मू, कोयंबटूर और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ धनबाद व गोमो होकर कई अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
इसके साथ ही रेलवे ने आधा दर्जन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। गोमो होकर चलने वाली तेजस राजधानी समेत छह राजधानी एक्सप्रेस में पूरे जून के दौरान अतिरिक्त सेकेंड एसी का कोच जोड़ा जाएगा।
इन तिथियों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच-
- 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक से 29 जून तक
- 22812 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दो से 30 जून तक
- 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो से 30 जून तक
- 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस तीन जून से एक जुलाई तक
- 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सात से 28 जून तक
- 20818 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस आठ से 29 जून तक
विक्रमगंज में रांची-आरा एक्सप्रेस और चिचाकी में रुकेगी रांची-इस्लामपुर एक्सप्रेस
रांची से से आरा व रांची से इस्लामपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति दी गई है। 18623 18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव चिचाकी स्टेशन पर शुरू होगा।
18639 18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस आरा से सासाराम के बीच बिक्रमगंज स्टेशन पर रुकेगी। जल्द ही दोनों ट्रेनों के ठहराव की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।