रांची-भागलपुर सावन स्पेशल के फेरे घटे, धनबाद से छिनी भागलपुर-रांची स्पेशल
धनबाद होकर चलने वाली रांची-भागलपुर सावन स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन ही चलेगी और बुधवार के फेरे रद्द कर दिए गए हैं। भागलपुर से रांची के बीच चलने वाली सावन स्पेशल ट्रेन अब धनबाद के बजाय दूसरे मार्ग से चलेगी और इसका नंबर भी बदल दिया गया है। फेरों में कटौती की गई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली रांची-भागलपुर सावन स्पेशल ट्रेन के परिचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। सप्ताह में तीन दिन के बदले अब दो दिन ही चलेगी। रांची से शनिवार व सोमवार को चलेगी। बुधवार के सभी फेरे रद कर दिए हैं। 08610 रांची-भागलपुर सावन स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी।
इसके साथ ही भागलपुर से रांची के बीच धनबाद होकर चलने वाली सावन स्पेशल ट्रेन छिन गई है। रेलवे ने इस ट्रेन को धनबाद के बदले भागलपुर से जसीडीह, नवादा, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना व मूरी होकर चलाने की घोषणा की है।
मार्ग में बदलाव के साथ ही इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है। परिवर्तित मार्ग से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी कर दिया गया।
भागलपुर-रांची सावन स्पेशल के फेरे में भी कटौती
धनबाद होकर चलने वाली 08609 भागलपुर-रांची सावन स्पेशल अब 08689 भागलपुर-रांची सावन स्पेशल बन चलेगी। भागलपुर से रविवार, मंगलवार व गुरुवार के बदले अब सप्ताह में दो दिन रविवार व मंगलवार को चलेगी।
इस ट्रेन में नए नंबर के साथ टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। भागलपुर से दोपहर 1:50 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:45 पर रांची पहुंचेगी। भागलपुर-रांची स्पेशल 13 जुलाई स 12 अगस्त तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- एक के पीछे चलेगी दूसरी ट्रेन, धनबाद-गया के बीच 67 KM रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल का काम पूरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।