धनबाद से मुंबई के लिए चलने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू, दक्षिण भारत की तीन ट्रेनों के फेरे बढ़े
धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है जो 5 अगस्त से 30 सितंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। वापसी में 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक बुकिंग शुरू होने की संभावना है। गोमो-बोकारो होकर जाने वाली दक्षिण भारत की तीन ट्रेनों का भी विस्तार किया गया है जिससे पटना-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेनें अब अगस्त से अक्टूबर तक चलेंगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पांच अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वापसी में सात अगस्त से दो अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेन में गुरुवार से बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
दूसरी ओर, गोमो व बोकारो होकर चलने वाली दक्षिण भारत की तीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चार अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी।
07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल प्रत्येक बुधवार को छह अगस्त से एक अक्टूबर तक तथा 07256 चर्लपल्लपी-पटना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को आठ अगस्त से तीन अक्टूबर तक चलेगी।
देर से चलेंगी नंदनकानन व हावड़ा-बाड़मेर, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
धनबाद होकर चलने वाली 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दो अगस्त को 75 मिनट विलंब से चलेगी। गोमो होकर चलने वाली 12815 पुरी-आनंदविहार नंदन कानन एक्सप्रेस तीन अगस्त को 75 मिनट एवं पांच अगस्त को 60 मिनट विलंब से चलेगी। उत्तर मध्य रेल के टुंडला-अलीगढ़ के बीच तीसरी लाइन व यार्ड रिमाडलिंग के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
दूसरी ओर, धनबाद होकर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंगलिस्ट के मद्देनजर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस सात से 28 अगस्त तक, 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में चार से 25 अगस्त तक, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में दो अगस्त से एक सितंबर तक तथा 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक से 31 अगस्त तक सेकेंड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
पांच व छह सितंबर को बर्द्धमान-हटिया मेमू रद
धनबाद होकर चलने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू छह व सात सितंबर को रद रहेगी। वापसी में हटिया से बर्द्धमान के बीच चलने वाली ट्रेन भी नहीं चलेगी। बोकारो से बर्द्धमान जानेवाली मेमू आसनसोल तक जाएगी।
वापसी में बर्द्धमान-बोकारो मेमू आसनसोल से बोकारो तक चलेगी। पूर्व रेलवे में विकास कार्याें के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दूसरी ओर, आद्रा रेल मंडल में विकास कार्याें के कारण एक अगस्त को भोजूडीह-चंद्रपुरा मेमू महुदा तक चलेगी। वापसी में महुदा से भोजूडीह के बीच चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।