धनबाद से चलने वाली लॉन्ग रूट की ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज
धनबाद से कोयंबटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेन 11 घंटे की देरी से चल रही है जिसके कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। अलेप्पी एक्सप्रेस कोयंबटूर स्टेशन पर नहीं रुकेगी और यात्रियों की सुविधा के लिए पुंदाग स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे में रोलिंग ब्लॉक के कारण भी कुछ ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।

जागरण टीम, धनबाद/जामताड़ा। शनिवार को रवाना हुई 03679 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल के लगभग 11 घंटे विलंब से चलने के कारण सोमवार शाम के बदले मंगलवार अलसुबह पहुंचने की संभावना है। इस वजह से मंगलवार की सुबह 7:50 पर चलने वाली 03680 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल शाम 4:15 पर रवाना होगी। विलंब से चलने से धनबाद आगमन विलंब से होगा।
आज काेयंबटूर में नहीं रुकेगी अलेप्पी एक्सप्रेस
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस मंगलवार को कोयंबटूर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। दक्षिण रेलवे में विकास कार्याें के कारण इस ट्रेन को इरुगुर व पोत्तनूर के रास्ते चलाया जाएगा। कोयंबटूर के यात्रियों के लिए सुबह 8:27-8:30 तक पोत्तनूर में अतिरिक्त ठहराव होगा।
पुंदाग स्टेशन पर चार जोड़ी एक्सप्रेस व एक मेमू ट्रेन का अस्थाई ठहराव
आनंद नगर में आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार जून तक दक्षिण पूर्व रेलवे के पुंदाग स्टेशन पर एक मिनट के लिए चार जोड़ी एक्सप्रेस व एक मेमू ट्रेन का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है। इस दौरान 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस और 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस क्रमशः 06:22 बजे और रात 8:59 बजे पुंदाग स्टेशन पर पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में एक मिनट के लिए पुंदाग स्टेशन पर रुकेगी। जबकि 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस पुंदाग स्टेशन पर रात 01:45 बजे व रात 11:15 बजे पहुंचेगी और उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पुंदाग स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी।
वहीं, 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस क्रमश: शात 7:16 बजे और सुबह 04:30 बजे पुंदाग स्टेशन पर पहुंचेगी और दोनों दिशाओं में एक मिनट के लिए पुंदाग स्टेशन पर रुकेगी।
18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस और 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस पुंदाग स्टेशन पर रात 10:14 बजे और सुबह 08:02 बजे पहुंचेगी और दोनों दिशाओं में एक एक मिनट के लिए पुंदाग स्टेशन पर रुकेगी। जबकि 63520 बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू पुंदाग स्टेशन पर 03:50 बजे पहुंचेगी और उक्त ट्रेन पुंदाग स्टेशन पर एक मिनट रुकेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे पर रोलिंग ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 26 मई से एक जून तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
- इस वजह से 68046/68045 आसनसोल-आद्रा- आसनसोल मेमू पैसेंजर 26 मई से एक जून तक 28 को छोड़कर विनमियित किया गया है।
- 68056/68060 टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू पैसेंजर की यात्रा 27 व 28 मई के साथ एक जून तक आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त होकर वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी।
- इसके अलावा, 18184 बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस को 26, 29 व 30 मई को लगभग 60 मिनट के लिए विनियमित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।