धनबाद से मुंबई जाने वाले यात्री ध्यान दें! इस ट्रेन में आसानी से मिल जाएगी स्लीपर की टिकट, पढ़ें डिटेल
धनबाद-मुंबई एसी स्पेशल ट्रेन 17 जून से जनरल और स्लीपर कोच के साथ चलेगी जिससे कम आय वर्ग के यात्रियों को सुविधा होगी। वर्तमान में यह ट्रेन एसी कोच के साथ चल रही है। कोच संयोजन बदलने के बाद 24 और 26 जून तक ही बुकिंग हो रही है। फेरे विस्तार न होने से जुलाई से बुकिंग बंद है जिससे यात्री निराश हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 17 जून से जनरल व स्लीपर के कोच के साथ चलेगी।
अभी 10 थर्ड एसी इकोनामी कोच, पांच थर्ड एसी व पांच सेकेंड एसी कोच के साथ चल रही ट्रेन में साधारण श्रेणी के छह, स्लीपर के छह, इकोनामी चार, थर्ड एसी व दो व सेकेंड एसी दो कोच जोड़े जाएंगे। जनरल व स्लीपर कोच जुड़ने से कम आय वर्ग वाले यात्री कम किराए में मुंबई पहुंच सकेंगे।
कोच संयोजन में बदलाव के बाद धनबाद से 24 जून तक तथा वापसी में लोकमान्य तिलक से 26 जून तक ही टिकट बुक हो रहे हैं। फेरे विस्तार नहीं होने से जुलाई से टिकट बुकिंग नहीं हो रही है इससे यात्रियों में मायूसी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।