Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, मामूली सी बात पर उतारा मौत के घाट; इनकी नजरों में नहीं जान की कोई कीमत

    Dhanbad Murder Case धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सवाल मन में उठ रहा है कि क्या अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा है। धनबाद में लाठी-डंडों से पीटकर एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। वो भी सिर्फ इस बात पर कि उसने कुछ लोगों को बाइक निकालने के लिए रास्ते से हटने के लिए कह दिया था।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 24 Oct 2023 01:31 PM (IST)
    Hero Image
    लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या, मामूली सी बात पर उतारा मौत के घाट; इनकी नजरों में नहीं जान की कोई कीमत

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दुर्गा पूजा के दौरान महानवमी के दिन लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बरमसिया शक्तिनगर के 20 वर्षीय युवक मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई है। मामले की प्राथमिक उसके पिता योगेंद्र शर्मा के बयान पर धनबाद थाने में दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना शर्मा अपने दोस्त सूरज कुमार यादव के साथ बाइक से घूमने जा रहा था। पंपू तालाब के पास भिस्ती पाड़ा के रहने वाले राहुल यादव, रोहित यादव, चुन्नी यादव सहित अन्य लोग बैठ कर शराब पी रहे थे।

    इस पर मुन्ना शर्मा ने गाड़ी का हॉर्न मार उन लोगों को रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर भिस्ती पाड़ा के युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। मुन्ना शर्मा और उसके साथी ने जब इसका विरोध किया।

    हत्या कर शव को तालाब के पास फेंका

    इसके बाद आरोपितों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया। हमले में मुन्ना का दोस्त सुरज वहां से भागने में सफल हो गया, मगर मुन्ना को उन लोगों ने दबोच लिया। फिर बेरहमी से लाठी-डंडे व पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपितों ने शव को तालाब के पास फेंक दिया था।

    मृतक के दोस्त सूरज यादव ने बताया कि घटनास्थल से भागने के बाद वह बाकी लोगों को लेकर पंपू तालाब के पास पहुंचा। वहां जाने पर देखा कि कोई भी वहां नहीं था, तब उन लोगों ने मुन्ना का नाम ले लेकर आवाज दी।

    कोई वहां नहीं मिला। थोड़ी देर के बाद देखा कि मुन्ना का शव पंपू तालाब के पास पड़ा हुआ है और उसकी बाइक तालाब में फेंकी हुई है। आनन-फानन में मुन्ना को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    भिस्ती पाड़ा में पुलिस ने की छापेमारी

    हत्या की घटना के बाद धनबाद पुलिस ने भिस्तीपाड़ा में छापेमारी भी की। हालांकि, नामजद कोई भी आरोपित पकड़ में नहीं आया। सभी फरार हो गए हैं। पुलिस अन्य आरोपितों की भी तलाश में जुटी है। मामले में धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने बताया की हत्या की घटना हुई है। जल्द सभी आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें -

    Deoghar Accident: देवघर में दशहरे की सुबह बड़ा हादसा; मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

    झारखंड में फिर एक और हादसा, ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से एक की मौत; अन्य घायल