बांग्लादेशी मजदूरों को अवैध तरीके से भारत लाने वाला पहुंचा जेल, ऐसे करवाता था घुसपैठ
पुटकी में चोरी की बाइक और फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए उत्तम कुमार सिन्हा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उस पर बांग्लादेश से मजदूरों को लाकर उनके लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से कई बांग्लादेशी और भारतीय दस्तावेज बरामद किए हैं

संवाद सहयोगी, पुटकी (धनबाद)। पुटकी के जटुडीह पुल से चोरी की बाइक और फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए उत्तम कुमार सिन्हा को मुनीडीह ओपी की पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
उत्तम पर आरोप है कि वह बांग्लादेश से सस्ती दर पर मजदूरों को भारत लाकर उनके लिए फर्जी भारतीय दस्तावेज बनवाता था। पुलिस ने उसके पास से कई बांग्लादेशी और भारतीय दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारी लालधारी रजक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि आरोपित का बांग्लादेशी नागरिकों से संपर्क था और वह उन्हें अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराता था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कहां-कहां किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तम पहले भी जाली नोट प्रकरण में एनआइए के हाथों पकड़ा जा चुका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उत्तम इन दिनों मुनीडीह में बीसीसीएल के क्वार्टर में रह रहा था।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसे वहां क्वार्टर कैसे मिला और वह कितने समय से वहां रह रहा था। उसके पास से बांग्लादेशी सिम कार्ड, विभिन्न व्यक्तियों के नाम के दस्तावेज और बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिले हैं।
उत्तम फर्जी दस्तावेज बैंकमोड़ के एक साइबर कैफे संचालक के माध्यम से बनाता था और बांग्लादेशी श्रमिकों के दस्तावेज बनाकर उन्हें अन्य राज्यों में भेजता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।