Railway News: धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर तक रद, त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें
धनबाद से दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन अब मध्य अक्टूबर तक रद रहेगी। रेलवे ने पहले सितंबर तक रद किया था अब इसे अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक बढ़ा दिया है। सियालदह-जम्मूतवी हमसफर अब लुधियाना तक ही जाएगी जबकि टाटा-जम्मूतवी और संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक चलेंगी। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सेवा बहाल रहेगी। यात्रियों को त्योहारी सीजन में परेशानी होगी वे ट्रेन को दिल्ली तक चलाने की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से दिल्ली होकर जम्मूतवी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब मध्य अक्टूबर तक नहीं चलेगी। रेलवे ने पहले पूरे सितंबर तक सभी फेरे रद करने की घोषणा की थी। अब अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक ट्रेन के पहिए दोनों ओर से थमे रहेंगे।
धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी हमसफर लुधियाना तक जाएगी। टाटा-जम्मूतवी व संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक चलेगी और वहीं से लौट जाएगी।
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस की सेवा दोनों ओर से बहाल रहेगी। धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के रद होने से त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। यात्री रद करने के बजाय धनबाद से दिल्ली तक चलाने की मांग कर रहे हैं।
इन तिथियों में प्रभावित रहेंगी
- 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल चार, सात, 11 व 14 अक्टूबर को रद
- 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल पांच, आठ, 12 व 15 अक्टूबर को रद
- 22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर छह व 13 अक्टूबर को लुधियाना तक
- 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक, आठ व 15 को लुधियाना से चलेगी
- 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक, तीन, पांच, आठ10, 12 व 15 अक्टूबर को अमृतसर तक
- 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस एक, चार, छह, आठ, 11, 13 व 15 अक्टूबर को अमृतसर से चलेगी
- 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो, चार, छह, सात, नौ, 11, 13 व 14 अक्टूबर को अमृतसर तक
- 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस दो, तीन, पांच, सात, नौ, 10, 12 व 14 अक्टूबर को अमृतसर से चलेगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।