अक्टूबर में टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनें अमृतसर तक चलेंगी, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
उत्तर रेलवे के जम्मू तवी सेक्शन में भूस्खलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों को अक्टूबर में कुछ तारीखों के लिए अमृतसर तक ही चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें टाटानगर-जम्मू तवी और संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस हैं। इस बदलाव से जम्मू तवी जाने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी।

जागरण टीम, चक्रधरपुर/कोडरमा। उत्तर रेलवे के जम्मु तवी सेक्शन में हुई भूस्खलन के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों अक्टूबर माह के विभिन्न तिथियों में शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर अमृतसर स्टेशन तक चलाने की घोषणा कर दी है।
इस संबंध में उत्तर रेलवे ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर - जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन 01, 03, 05, 08, 10, 12 और 15 अक्टूबर को अमृतसर स्टेशन तक होगा।
इससे पहले रेलवे ने ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर - जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 सितंबर को अमृतसर स्टेशन तक करने की घोषणा पहले की कर दिया था।
वहीं, 01, 04,06, 08, 11, 13,और 15 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी - टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर स्टेशन से होगा। इससे पहले रेलवे ने ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 18102 जम्मू तवी - टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 और 27 सितंबर को अमृतसर स्टेशन से होगा।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 18309 सम्बलपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, अक्टूबर को अमृतसर स्टेशन तक होगा।
इससे पहले 18309 सम्बलपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25 और 27 सितंबर काे अमृतसर स्टेशन तक होगा, जबकि 02 ,03, 05, 07, 09, 10, 12 और 14 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी - सम्बलपुर एक्सप्रेस का परिचालन अमृतसर स्टेशन तक होगा।
इससे पहले ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी - सम्बलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 25, 26, 28 और 30 सितंबर को अमृतसर स्टेशन तक होगा। अमृतसर तक इन चार ट्रेनों का परिचालन होने से जम्मू तवी जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कोडरमा होकर चलेगी हावड़ा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन
आगामी पर्व-त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष सौगात दी है। हावड़ा से नई दिल्ली के लिए धनबाद–कोडरमा–गया–सासाराम होकर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
04452/04451 हावड़ा-दिल्ली पूजा स्पेशल हावड़ा और दिल्ली के बीच कोडरमा होते हुए प्रतिदिन चलेगी। इसे 1 दिसंबर तक निरंतर चलाया जाएगा। कुल 61 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव कोडरमा स्टेशन पर भी निर्धारित किया गया है, जिससे जिले के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस विशेष ट्रेन से लोगों को दीपावली, छठ और अन्य अवसरों पर अपने घर आने-जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।