Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इधर कोल इंडिया के सीईओ पहुचे धनबाद, ऊधर भड़क गई जहरीली गैस, एक की ली जान; बीसीसीएल के प्रति आक्रोश

    By Lav kumar burnwalEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Tue, 30 Dec 2025 10:48 AM (IST)

    Dhanbad Gas Leak Death: धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव से एक और मौत का मामला सामने आया है। कोल इंडिया के सीईओ बी. साईराम के दौरे के ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुरेंद्र सिंह (फाइल फोटो) और मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक संजीव सिंह।

    जागरण संवाददाता, पुटकी (धनबाद)। कोल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी. साईराम के धनबाद दौरे के दौरान केंदुआडीह क्षेत्र में एक बार फिर जहरीली गैस का खतरा सामने आया है। मंगलवार की अहसुबह नया धोड़ा राजपूत बस्ती निवासी सुरेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र सिंह की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई है। हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह परिजन सुरेंद्र सिंह को जगाने उनके कमरे में पहुंचे। आवाज देने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।

    गौरतलब है कि झारखंड के धनबाद जिले में बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र में तीन दिसंबर से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। गैस रिसाव की पहली चपेट में नया धोड़ा निवासी प्रियंका कुमारी की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन चार दिसंबर को केंदुआ पांच नंबर निवासी ललिता देवी की भी गैस की वजह से जान चली गई थी। इस दौरान दर्जनों लोग बीमार पड़े थे।

    घटना को 26 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन द्वारा रोकथाम के लिए लगातार विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन हालात में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है।

    इधर, केंदुआ में एक और मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही बीसीसीएल के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश एक बार फिर भड़क उठा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

    उधर, गैस रिसाव के बीच मंगलवार को कोल इंडिया के सीईओ बी. साईराम धनबाद पहुंचे हैं। उनके दौरे के दौरान जहरीली गैस रिसाव और उससे हो रही मौतों का मुद्दा प्रमुखता से उठने की संभावना जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें