Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Fire: घर की नौकरानी की चीख-पुकार से दहल गया था अस्पताल, बिजली मिस्त्री व गार्ड ने सुनाई आपबीती

    By Girjesh PaswanEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 08:38 PM (IST)

    Dhanbad hospital Fire आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल अग्नीकांड की जानकारी देते हुए बिजली मिस्त्री अनिल व गार्ड बंटी ने बताया कि उनकी नींद घर की नौकरानी तारा देवी की चीख-पुकार के बाद ही खुली थी। वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी।

    Hero Image
    घर की नौकरानी की चीख-पुकार से दहल गया था अस्पताल

    धनबाद, जागरण संवाददाता। झारखंड के धनबाद जिले के आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल अग्नीकांड की जानकारी देते हुए बिजली मिस्त्री अनिल व गार्ड बंटी ने बताया कि उनकी नींद घर की नौकरानी तारा देवी की चीख-पुकार के बाद ही खुली थी। बाकी लोगों को आवाज भी नहीं लगा पाए थे। मगर वह बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। इसी दौरान कई लोग जब बाहर आए तो उन लोगों ने भी देखा कि आग की लपटें निकल रही हैं। थोड़ी देर चिल्लाने के बाद वह भी शांत हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायल 100 ने नहीं दिया कोई रिस्पांस

    टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में अग्नीकांड की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग ने क्विक रिस्पांस किया। अस्पताल के बिजली मिस्त्री अनिल ने बताया कि इस दौरान उन लोगों ने डायल 100 पर भी सूचना दी थी मगर उन लोगों ने कुछ रिस्पांस नहीं दिया। इसके बाद बैंक मोड़ पुलिस को इसकी सूचना दी।

    रेस्क्यू के दौरान एक दमकल कर्मी झुलसा

    दमकल कर्मी मोहम्मद नसीम ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दो बजकर 39 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही तकरीबन तड़के तीन बजे अग्निशामक विभाग की एक गाड़ी पहुंची। देखा गया कि आग की लपटें काफी अधिक है जिस कारण अन्य तीन गाड़ी को और मंगाई गईं। बताया कि आग की लपटें इतनी अधिक थीं कि काफी देर कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था। 10 मिनट बाद हल्का दिखाई देने लगा तब जाकर राहत मिली, फिर रेस्क्यू कार्य में जुट गए।

    comedy show banner
    comedy show banner