Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद में लागू हुआ कोटपा अधिनियम, दुर्गा पूजा पंडालों के पास तंबाकू बेचने पर रहेगी पाबंदी

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के पास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक रहेगी। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को कोटपा अधिनियम का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बेचना दंडनीय अपराध है। पूजा कमेटियां और प्रशासन मिलकर इस पर निगरानी रखेंगे।

    Hero Image
    महिला कॉलेज पूजा पंडाल के पास लगाया गया बैनर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, धनबाद। दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडाल के आसपास किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद बेचने पर पाबंदी होगी।

    जिला प्रशासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के प्रमुख पूजा पंडाल के पास इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही बैनर और पोस्टर भी जागरूकता के लिए लगाए जा रहे हैं।

    सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि धनबाद में कोटपा अधिनियम लागू है। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा 2013) को प्रभावित तरीके से लागू करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

    सिविल सर्जन ने बताया कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू और उससे जुड़े उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू सेवन पर भी पाबंदी है।

    उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम के तहत किसी भी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कालेज, कोचिंग आदि जगहों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचना है। यह दुर्गा पूजा के अवसर पर भी लागू है।

    प्रशासन के साथ पूजा कमेटी भी रखेगी नजर

    शहर के स्टील गेट, महिला कॉलेज पूजा पंडाल, पुराना बाजार, भूली समेत अन्य प्रमुख पूजा पंडाल के पास बैनर लगाए जा रहे हैं।

    जिला प्रशासन के साथ ही यहां पर पूजा कमेटी के लोग भी इस पर निगरानी रखेंगे। तंबाकू बेचना और इसका सेवन करना दोनों पर पाबंदी रहेगी।

    इसके लिए जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर भी पहले ही उड़नदस्ता भी बनाया गया है, जो कहीं भी जाकर छापेमारी कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Dhanbad News: नवरात्र में व्यापारियों पर बरस रही विशेष कृपा, 24 करोड़ के पार हुआ कारोबार

    यह भी पढ़ें- Dhanbad News: आज से निर्धारित रूट पर चलेंगे वाहन, भीड़ पर नियंत्रण के लिए 8000 पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें