Dhanbad News: धनबाद में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों को करना होगा इन नियमों का पालन, आ गया नया ऑर्डर
धनबाद में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है और इसमें किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता सामने आने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, धनबाद।
नए रजिस्ट्रेशन पर भी किया गया विचार
-
बैठक में नए रजिस्ट्रेशन के लिए समर्पित दो आवेदनों और रिन्यूअल के लिए आए चार संस्थानों द्वारा समर्पित आवेदनों पर विमर्श किया गया। -
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र के नए रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल के आवेदन में फायर सेफ्टी अनापत्ति प्रमाणपत्र आवश्यक रहेगा। -
रेडियोलॉजिस्ट या सोनोलॉजिस्ट को अल्ट्रासाउंड केंद्रों में उपस्थित रहने के समय की लिखित सूचना देनी होगी। सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करने का निर्धारित समय प्रदर्शित करना होगा।
10 से 25 फरवरी तक खिलाई जाएगी फाइरेलियारोधी दवा
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। 10 फरवरी को जिले के 2,248 बूथ पर 4,496 दवा प्रशासक द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।
अभियान को सफल बनाने के लिए 428 सुपरवाइजर भी क्रियाशील रहेंगे। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी।
अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्य शैली पर नाराजगी जताई।
सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानू प्रतापन ने बताया कि अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल व धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों को दवा खिलाई जाएगी।
बैठक में डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित तिवारी, एचओडी पीएसएम डॉ. रवि रंजन, वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
अब लोनी में एक रुपये होगी अल्ट्रासाउंड जांच, 50 बेड वाला अल्ट्रासाउंड सेंटर बनकर तैयार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।