Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में बुकिंग शुरू, हावड़ा-बोकारो और अरण्यक एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कोयंबटूर से 2 से 23 मई तक के लिए बुकिंग हो रही है जबकि धनबाद से 5 से 26 मई तक की बुकिंग जल्द शुरू होगी। गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए सियालदह-अजमेर और कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 01 May 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में बुकिंग शुरू, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कोयंबटूर से दो से 23 मई तक की बुकिंग तेजी से हो रही है। पांच से 26 मई तक चलने वाली धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में बुकिंग शुरू नहीं हुई है। गुरुवार से इसकी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से कोयंबटूर तक स्लीपर श्रेणी में 980 रुपये किराया चुकाना होगा। धनबाद से काटपाडी वेल्लूर तक का किराया 905 रुपये है।

    दूसरी ओर, गर्मी की छुट्टियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने के मद्देनजर रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है। धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर व कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में पूरे मई माह में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

    इन तिथियों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

    • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में एक से 31 मई तक एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी
    • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दो मई से एक जून तक एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी
    • 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस में पांच से 26 मई तक एक सेकेंड एसी
    • 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में आठ से 29 मई तक एक सेकेंड एसी

    हावड़ा-बोकारो व अरण्यक एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद

    महुदा होकर चलने वाली हावड़ा-बोकारो एक्सप्रेस 10 व 17 मई को दोनों ओर से रद रहेगी। भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 17 मई को नहीं चलेगी। सांतरागाछी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण मई के अलग-अलग दिनों में लगभग 40 एक्सप्रेस ट्रेनें रद की गई हैं।

    फर्स्ट एसी में तकनीबी खराबी, सवा घंटे लेट से चली अलेप्पी एक्सप्रेस

    धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में तकनीकी खराबी आ जाने से बुधवार को लगभग सवा घंटे विलंब से रवाना हुई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद एसी में खराबी की सूचना मिली। विभागीय कर्मचारियों ने उसे दुरुस्त किया। इस वजह से दिन में 11:35 के बदले दोपहर 12:49 पर चली।

    ये भी पढ़ें- Mumbai Dhanbad Train: एलटीटी-धनबाद स्पेशल का समय बदला, सिस्टम अपडेट न होने से 1500 यात्री परेशान

    ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद वालों के लिए खुशखबरी, अब इस रूट पर भी चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; जानिए पूरा शेड्यूल