Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Thieves Gang: अंतर्राज्यीय बाइक चोरी गैंग के सरगना सहित 2 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 05:58 PM (IST)

    Dhanbad Crime धनबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी करने वाली गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना खरनी बरवाअड्डा निवासी नंद किशोर चौधरी व करमाटांड जामताड़ा निवासी बकरीद मियां को गिरफ्तार किया है। आ‍रोपियों से 11 बाइक भी बरामद की गई है।

    Hero Image
    पुलिस ने गैंग के सरगना खरनी बरवाअड्डा निवासी नंद किशोर चौधरी व करमाटांड जामताड़ा निवासी बकरीद मियां को गिरफ्तार किया।

    धनबाद, जागरण संवाददाता: धनबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी करने वाली गैंग का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना खरनी बरवाअड्डा निवासी नंद किशोर चौधरी व करमाटांड जामताड़ा निवासी बकरीद मियां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके निशानदेही पर धनबाद, जामताड़ा व देवघर में अलग-अलग जगह पर 11 बाइक व चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। शनिवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरवाअड्डा से नंद किशोर चौधरी को पकड़ा था। इस पर पहले से भी जिले के अलग-अलग थानों में बाइक चोरी सहित दूसरे आपराधिक मामले दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने हाल के दिनों में हुई बाइक चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जामताड़ा से बकरीद मियां को गिरफ्तार किया, जो चोरी की गई बाइक को बेचने का काम करता है। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइक बरामद की हैं। बताया कि यह लोग धनबाद, जामताड़ा, गिरीडीह, देवघर के अलावा पुरुलिया, आसनसोल व दुर्गापुर से भी बाइकर चोरी करते हैं। पुलिस ने इन दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं, इनके गैंग के बाकी लोगों की खोजबीन जारी है। 

    पांच से दस हजार में बेच देते है बाइक

    एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह लोग पांच से दस हजार मं बाइक बेच देते हैं। ज्यादा बाइक यह लोग कोयला व बैट्री चोरी करने वालों को बेचते हैं। कोयला चोरी करने के दौरान यह लोग पकड़े जाने पर बाइक भी छोड़ कर भाग जाते हैं। इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्‍होंने आगे बताया कि चोरी की बाइक बेच कर यह लोग महीने में लगभग दो से तीन लाख रुपये की आमदनी करते हैं।

    नंद किशोर चौधरी की गिरफ्तारी उसके घर से ही हुई थी। एसएसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि बाइक चोरों द्वारा जो मास्टर चाबी का इस्तेमाल बाइक खोलने के लिए किया जाता है वह चाबी सिर्फ एक ही लॉक खोल पाती है। अगर आम लोग डबल लॉक का इस्तेमाल करेंगे तो बाइक चोरी नहीं के बराबर होगी।

    यह भी पढ़ें- दस हजार के लिए भाई बना भाई का दुश्‍मन, एक उधार के पैसे नहीं कर पाया वापस, तो दूसरे ने दाग दी पांच गोलियां