Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Breaking: भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार की हालत नाजुक... सिर पर लगी गहरी चोट

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:29 PM (IST)

    घटना के बारे में बताया जा रहा है हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है।

    Hero Image
    सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी है। उनके सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार फिलहाल होश में नहीं है। गंभीर अवस्था में उन्हें अशर्फी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने न्यूरो सर्जन से मरीज की गंभीरता के बारे में जानकारी मांगी है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। किसी भी प्रकार के होश में मरीज नहीं है। डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन से मरीज के इलाज और ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों से अनुमति मांगी जा रही है। फिलहाल डॉक्टर ऑपरेशन की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: www.jagran.com/jharkhand/dhanbad-dhanbad-crime-armed-villagers-attacked-on-ex-jharia-mla-sanjeev-singh-supporter-lucky-singh-23011087.html

    सिर के पीछे गंभीर चोट

    घटना के बारे में बताया जा रहा है हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है, या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है। इसी वजह से सिर के पीछे की हड्डियां टूट गई हैं। मरीज के अचेत अवस्था में जाने का यह एक बड़ा कारण है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को लेकर सजग है। बताया जा रहा है मरीज की हालत इतनी नाजुक बनी हुई है कि बाहर रेफर करना खतरे से खाली नहीं है।

    मरीज की स्थिति बेहद नाजुक

    अशर्फी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। सिर के पीछे की हड्डियां टूटी है। हालांकि यहां ऑपरेशन किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस प्रशासन के निर्देश का इंतजार है।