Jagran Breaking: भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार की हालत नाजुक... सिर पर लगी गहरी चोट
घटना के बारे में बताया जा रहा है हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को सिर के पीछे हिस्से में गंभीर चोट लगी है। उनके सिर के पीछे की हड्डियां कई जगह टूट गई है। हिमांशु कुमार फिलहाल होश में नहीं है। गंभीर अवस्था में उन्हें अशर्फी अस्पताल के न्यूरोसर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार और ग्रामीण एसपी अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने न्यूरो सर्जन से मरीज की गंभीरता के बारे में जानकारी मांगी है। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। किसी भी प्रकार के होश में मरीज नहीं है। डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन से मरीज के इलाज और ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों से अनुमति मांगी जा रही है। फिलहाल डॉक्टर ऑपरेशन की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।
सिर के पीछे गंभीर चोट
घटना के बारे में बताया जा रहा है हिमांशु कुमार के सिर के पीछे गंभीर चोट लगी। मारपीट के दौरान यह चोट पीछे गिरने से लगी हो सकती है, या फिर सिर के पीछे किसी लोहे का रॉड से मारने से भी हो सकती है। इसी वजह से सिर के पीछे की हड्डियां टूट गई हैं। मरीज के अचेत अवस्था में जाने का यह एक बड़ा कारण है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की गंभीरता को लेकर सजग है। बताया जा रहा है मरीज की हालत इतनी नाजुक बनी हुई है कि बाहर रेफर करना खतरे से खाली नहीं है।
मरीज की स्थिति बेहद नाजुक
अशर्फी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है। सिर के पीछे की हड्डियां टूटी है। हालांकि यहां ऑपरेशन किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस प्रशासन के निर्देश का इंतजार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।