धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव: 103 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, 16 पदों के लिए कड़ी टक्कर
धनबाद बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव में 103 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 अगस्त को होगी मतदान 30 अगस्त को और मतगणना 31 अगस्त को होगी। कोर्ट परिसर का माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। ज्यादातर अधिवक्ता अपने उम्मीदवार के पक्ष में दावे और विपक्ष की वादाखिलाफी पर तर्क देते नजर आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद बार एसोसिएशन के 16 पदों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 103 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। नामांकन के आखिरी दिन 11 अगस्त को 15 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। कोर्ट परिसर का माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है।
नामांकन के अंतिम दिन भरे गए पर्चे
अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र कुमार सहाय और हृदय नारायण सिंह ने नामांकन किया, जबकि महासचिव पद के लिए अजय किशोर नारायण, विदेश कुमार दां और वसीह अहमद आजाद ने पर्चा भरा। संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के पद के लिए अभिजीत कुमार साधु और संजीव कुमार महतो ने, और कार्यकारिणी सदस्य के लिए फिरोज कुमार दत्ता, विभास कुमार महतो, सुप्रिया कुमार मजुमदार, पूनम कुमारी, रोहित राहुल वर्मा, साधन राय, प्रवीण कुमार ओझा और पम्मी खातून ने नामांकन दायर किया।
चुनाव कार्यक्रम
- नामांकन पत्रों की जांच: 12 और 13 अगस्त
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त
- मतदान: 30 अगस्त
- मतगणना: 31 अगस्त
अन्य प्रमुख उम्मीदवार
नामांकन के पिछले दो दिनों में भी कई बड़े नामों ने पर्चा दाखिल किया है।
- उपाध्यक्ष पद: धनेश्वर महतो, पी के भट्टाचार्य, राजदेव यादव, अरुण कुमार उर्फ अरुण तिवारी, सुबोध कुमार उर्फ चीकू केशरी, जयंत चक्रवर्ती।
- महासचिव पद: जितेन्द्र कुमार, मेघनाथ रवानी, दीपनारायण रंजीत कुमार साव, प्रवीर कृष्णा, जया कुमार।
- कोषाध्यक्ष पद: जयदेव कुम्हार, शिव कुमार प्रसाद सिंह, कृष्ण बिहारी सहाय, मुकुल तिवारी, केदारनाथ महतो, गणेश नारायण पांडेय, दीपक शाह।
- सहायक कोषाध्यक्ष पद: राजीव कुमार, मुकुंद महतो, दिलीप कुमार प्रसाद, मनोज प्रमाणिक, दिवाकर श्रीवास्तव, अनिल कुमार त्रिवेदी, आनंद कुमार मिश्रा, महेन्द्र गोप।
- संयुक्त सचिव (प्रशासन): अमरदीप कुमार राय, गजेंद्र यादव, नंदलाल झा, जगन्नाथ महतो, अमित कुमार सिंह, गोपाल जी पाण्डेय, ब्रज किशोर, नीरज कुमार, धनंजय सिंह।
- संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी): राजेंद्र गोप, अमल कुमार महतो, राणा बिक्रम कुमार सिंह, अतीश कुमार, मोहम्मद ऐनुल हक, जयराम मिश्रा, शुभाशीष चटर्जी, नरेंद्र त्रिवेदी, कुंदन वर्मा।
इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि कई अनुभवी और युवा वकीलों ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कार्यकारिणी सदस्य (गवर्निंग काउंसिल) के लिए अधिवक्ता दीपक रुइया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
उनके नामांकन का समर्थन करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि व्यापारी वर्ग से संबंध रखने वाले दीपक रुइया को उनके सेवा भाव को देखते हुए मौका दिया जाना चाहिए, जिससे बार एसोसिएशन और भी सशक्त होगा।
नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ अंबर रजवार, राजेश कपड़दार, दिलीप गोप, महेश झा, गोपाल शर्मा, मनीष पसारी, भारतेश सपरिया, ब्रज किशोर कर्ण, सुनील शर्मा, सोहेल अख्तर, मनोज सिन्हा, शिवम कुमार, प्रवीण सिंह, अशोक कुमार, गौतम बनर्जी, संदीप सिन्हा और सौरभ चटर्जी सहित कई अन्य अधिवक्ता भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।