Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-बांकुड़ा मेमू 61 दिनों से 'लापता'! यात्री पूछ रहे नए टाइम पर चलने से पहले कहां चली गई ट्रेन?

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 08:30 PM (IST)

    61 दिनों से धनबाद-बांकुड़ा मेमू ट्रेन स्टेशन पर नहीं दिख रही है। रेलवे ने 30 दिसंबर से धनबाद-बांकुड़ा और बिष्णुपुर-धनबाद मेमू को अपरिहार्य कारण बताकर अगले आदेश तक रद कर दिया है। दिसंबर के अंत में बंद हुई ट्रेन जनवरी और फरवरी बीतने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी। हर दिन यात्री रेलवे के सहयोग काउंटर पर पहुंच कर ट्रेन चलने की तिथि पूछ रहे हैं।

    Hero Image
    61 दिनों से स्टेशन पर नहीं दिख रही धनबाद-बांकुड़ा मेमू। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन होने के बाद भी धनबाद के पास गिनती की पैसेंजर ट्रेनें हैं। उस पर एक-एक कर छीनी जा रही हैं। पहले अलसुबह चलने वाली धनबाद-आसनसोल पैसेंजर चुपके से छीन ली गई। फिर दोपहर की धनबाद-आसनसोल-पैसेंजर के पहिए थम गये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पिछले 61 दिनों से धनबाद-बांकुड़ा मेमू लापता है। रेलवे ने 30 दिसंबर से धनबाद-बांकुड़ा और बिष्णुपुर-धनबाद मेमू को अपरिहार्य कारण बताकर अगले आदेश तक रद कर दिया है।

    दिसंबर के अंत में बंद हुई ट्रेन जनवरी और फरवरी बीतने के बाद भी पटरी पर नहीं लौटी। हर दिन यात्री रेलवे के सहयोग काउंटर पर पहुंचकर ट्रेन चलने की तिथि पूछ रहे हैं। जवाब में उन्हें मायूसी मिल रही है।

    सुबह स्वर्णरेखा के बाद बांकुड़ा मेमू ही विकल्प

    धनबाद से सुबह 5:40 पर चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के बाद दोपहर में चलने वाली धनबाद-बांकुड़ा मेमू ही इस रूट के यात्रियों का विकल्प थी। धनबाद शहर के साथ पाथरडीह, सुदामडीह और बोकारो के भोजूडीह से बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन से सफर करते थे। उनसे यह सुविधा छिन गई है।

    नया टाइम टेबल लागू होने के दो दिन पहले बंद हो गई थी ट्रेन

    रेलवे का नया टाइम टेबल एक जनवरी से लागू किया गया। इससे ठीक दो दिन पहले 08677 बिष्णुपुर-धनबाद मेमू तथा 08678 धनबाद-बांकुड़ा मेमू को रद कर दिया गया।

    एक जनवरी से देशभर की पैसेंजर ट्रेनों के साथ इस ट्रेन का भी नंबर बदल गया। ट्रेन का पुराना नंबर 68087 बिष्णुपुर-धनबाद और 68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू प्रभावी हो गया, लेकिन ट्रेन के पहिए थम गए।

    धनबाद-बांकुड़ा मेमू स्थायी रूप से बंद नहीं हुई है। रैक बाहर चली है। उपलब्ध होते ही परिचालन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। - विकास कुमार, सीनियर डीसीएम आद्रा डिविजन

    3 से 9 मार्च के बीच आठ ट्रेनों का परिचालन रद

    वहीं, दूसरी ओर चक्रधरपुर के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 3 से 9 मार्च के बीच विभिन्न तिथियों में 8 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

    जबकि चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रहेंगी रद

    • 03, 07 और 09 मार्च को ट्रेन नंबर 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर।
    • 03 से 09 मार्च तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
    • 03 और 08 मार्च को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
    • 03 और 06 मार्च को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस।

    ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    • 03, 04 और 08 मार्च को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
    • 03, 05, 07 और 09 मार्च को ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान

    Railway News: झारखंड में एक और नया स्टेशन बनकर तैयार, बिहार के लिए यहीं से चलेंगी 3 सुपरफास्ट ट्रेन!