Deoghar Airport: देवघर से फ्लाइट बुकिंग शुरू, किराया फर्स्ट एसी से दोगुना, पर सवा घंटे में पहुंचेंगे कोलकाता से देवघर
Deoghar Airport News पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बनने वाले देवघर के सुशील कुमार मिश्र अपने पुत्र उद्यान आदित्य के साथ एयरपोर्ट के उद्घाटन विमान से देवघर पहुंचेंगे। पथ प्रमंडल विभाग में पदस्थापित सुशील कुमार ने कहा कि उनका शौक था कि वह पहले पैसेंजर बनें।

देवघर [आरसी सिन्हा]: देवघर एयरपोर्ट पर 12 जुलाई को इंडिगो का पहला विमान दिन 11:45 पर उतरेगा। यह पहली फ्लाइट होगी, जिसका देवघर की धरती पर उतरते ही वाटर कैनन से स्वागत किया जाएगा। पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर बनने वाले देवघर के सुशील कुमार मिश्र अपने पुत्र उद्यान आदित्य के साथ एयरपोर्ट के उद्घाटन विमान से देवघर पहुंचेंगे। पथ प्रमंडल विभाग में पदस्थापित सुशील कुमार ने कहा कि उनका शौक था कि वह पहले पैसेंजर बनें।
कहा कि उन्हें बताया गया था कि जो पहला जहाज देवघर में उतरेगा, वह उद्घाटन जहाज कहलाता है, जिसका वाटर कैनन से स्वागत होता है। इसलिए वह एक दिन पहले ही ट्रेन से कोलकाता चले जाएंगे। इंडिगो प्रबंधन के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, पहली फ्लाइट कोलकाता से 12 जुलाई को 10:45 पर देवघर के लिए उड़ान भरेगी, जो देवघर एयरपोर्ट पर 11:55 पर पहुंचेगी। 76 सीट के इस विमान के स्वागत को यहां खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे।
इस विमान का शेड्यूल 12 जुलाई से 28 सितंबर तक का मिला है। वहीं पैसेंजर्स की मांग पर एटीआर की जगह एयरबस भी उड़ान भरेगी। 12 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट का उद्घाटन दोपहर में किए जाने के बाद कोलकाता से आया यह विमान शाम चार बजे कोलकाता के लिए यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा, जो शाम पांच बजकर दस मिनट पर वहां पहुंचेगा। यही समय 28 सितंबर तक का होगा। दूसरी ओर, उद्घाटन के 10 दिन बाद दिल्ली, मुंबई के लिए भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी।
[देवघर से कोलकाता के लिए टिकट बुक करने वाले पहले यात्री देवव्रत झा (बाएं) और दाहिनीं ओर सुशील कुमार मिश्र।]
देवघर से कोलकाता जाने वाले पहले यात्री होंगे देवव्रत झा
देवघर से शाम चार बजे पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। उसके पहले यात्री गोड्डा के देवव्रत झा हैं। देवव्रत अहमदाबाद में आयकर अधिकारी हैं। जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह किसी सपने के पूरा होने जैसा है। बताया कि माता-पिता गोड्डा में रहते हैं। उनसे मिलने पहले दो महीने पर आता था। अब तो दो दिन की छुट्टी में भी पहुंच जाएंगे। बताया कि कोलकाता से 12 जुलाई की रात नौ बजे ही अहमदाबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट मिल गई। रात 12 बजे वहां घर पहुंच जाएंगे। पहले तो चार दिन आने-जाने में ही लग जाते थे।
देश के किसी भी कोने के लिए करा लें टिकट बुकिंग
देवघर से उड़ान फिलहाल भले कोलकाता के लिए शुरू हुई हो, लेकिन www.indigo.in पर जाकर आप देवघर से कोलकाता और वहां से किसी भी जगह जाने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। दरअसल इंडिगो देवघर से जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इससे देश के किसी भी कोने में हवाई यात्रा कर सकते हैं। कोलकाता से कनेक्टिंग फ्लाइट की बुकिंग भी एक साथ ही की जा सकती है। इसपर कोलकाता में केवल फ्लाइट चेंज करनी होगी, चेकआउट की समस्या नहीं रहेगी।
देवघर से कोलकाता के लिए टिकट की कीमत 31 सौ रुपये
देवघर से कोलकाता जाने वाले पहले यात्री को 3090 रुपये चुकाने पड़े तो कोलकाता से देवघर आने वाले पहले यात्री को 3500 रुपये का टिकट मिला। गौरतलब है कि पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में फर्स्ट एसी का किराया लगभग 1425 रुपये है। वहीं दुरंतो में इसी श्रेणी में यात्रा करने के लिए अभी आपको 17 सौ रुपये से अधिक खर्च करने होते हैं। लेकिन इस यात्रा में करीब साढ़े पांच घंटे से अधिक का समय लगता है, वह भी तब, जब ट्रेन समय से चल रही हो।
जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी होगी सीधी फ्लाइट
देवघर से जल्द ही दिल्ली और बेंगलुरू के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू होगी। इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक, यह ट्रेंड है। जब भी किसी नए एयरपोर्ट से विमान की सेवा आरंभ होती है तो एक साथ सभी स्थान के लिए सेवा शुरू नहीं की जाती है। दूसरे चरण में 10 दिन बाद सेवा का विस्तार किया जाता है। देवघर एयरपोर्ट से 25 जुलाई से दिल्ली और बेंगलुरू के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो सकती है। प्रथम चरण और दूसरे चरण के बीच की अवधि में कई बिंदुओं पर अध्ययन किया जाना है। गौरतलब है कि देवघर में इंडिगो का ऑफिस भी खुल चुका है।
पीएम के आने की घोषणा के बाद शुरू हुई बुकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आएंगे और एयरपोर्ट के साथ-साथ एम्स के दो सौ बेड की आइपीडी का भी उद्घाटन करेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। मई महीने में जब एयरपोर्ट के चेयरमैन आए थे, तभी से पीएम के आगमन की सुगबुगाहट होने लगी थी। उसके बाद ट्रायल रन हुआ। इंडिगो के 180 सीटर फ्लाइट ने दो बार ट्रायल रन लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैलिब्रेशन फ्लाइट ने भी दो दिन पहले फाइनल ट्रायल कर लिया। गुरुवार को नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने प्रधानमंत्री के आगमन और देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।