JBCCI 11 की सातवीं बैठक की तारीख तय, कोयला वेतन समझौता को लेकर 30 को कोलकाता में बैठक
जेबीसीसीआइ कमेटी की सातवीं बैठक 30 नवंबर को कोलकाता मुख्यालय में होगी। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से हरी झंडी मिलते ही कोल इंडिया कार्यकारी निदेशक कार्मिक अजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में मंगलवार को पत्र जारी कर दिया।

जागरण संवाददाता, धनबाद: कोल इंडिया के 2 लाख 62 हजार कोयला मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर गठित जेबीसीसीआइ कमेटी की सातवीं बैठक 30 नवंबर को कोलकाता मुख्यालय में होगी। कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से हरी झंडी मिलते ही कोल इंडिया कार्यकारी निदेशक कार्मिक अजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में मंगलवार को पत्र जारी कर दिया।
बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, कोल इंडिया डीपी विनय रंजन, सीएमडी समीरन दत्ता, सहित एटक, बीएमएस, सीटू व एचएमएस यूनियन के प्रमुख प्रतिनिधियों में रमेंद्र कुमार, के लक्ष्मा रेड्डी, नाथू लाल पांडेय, डीडी रामानंदन, सिध्दार्थ गौतम, अरूप चटर्जी, सुरेंद्र पांडेय, सुजीत भट्टाचार्य, सुधीर घुर्डे, केपी गुप्ता आदि नामित सदस्य मौजूद रहेंगे। कोयला श्रमिकों का वेतन समझौता जुलाई 2021 से ही लंबित है।
यह भी पढ़ें: यूनियनों ने किया एलान, फुल बेंच में ही होगा जेबीसीसीआइ के सारे मुद्दों पर फैसला, कहा- प्रबंधन जल्द बुलाए बैठक
गौरतलब है कि इससे पहले हुई बैठकों में जेबीसीसीआइ के चारों श्रम संगठन एटक, बीएमएस, एचएमएस व सीटू ने 50 प्रतिशत मिनिमम गारंटी बेनफिट की मांग की है। छठी बैठक में प्रबंधन ने अधिकतम दस प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव रखा था, और यूनियन ने न्यूनतम 30 प्रतिशत एमजीबी की डिमांड रखी थी, लेकिन बात नहीं बन सकी।
आज एरिया स्तर पर किया जा रहा आंदोलन
कोयला मजदूरों के वेतन समझौता में हो रही देरी पर जनता मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार को एरिया स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का पुतला भी दहन किया गया है। संघ के सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि यदि कोल इंडिया जल्द से जल्द वेतन समझौता नहीं करती है तो तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
बीसीसीएल कोयला भवन मुख्यालय व वाशरी डिविजन कार्यालय पर एचएमएस का प्रदर्शन
कोयला मजदूरों के वेतन समझौता में हो रही देरी पर एचएमएस से संबद्ध जनता मजदूर संघ ने मंगलवार को कोयला भवन प्रदर्शन किया गया। साथ ही कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी का पुतला दहन किया। संघ के सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि यदि कोल इंडिया जल्द वेतन समझौता नहीं करती है तो हम हड़ताल के लिए भी तैयार हैं। प्रदर्शन में संघ के अध्यक्ष बीके झा, पवन चौधरी, दरोगा महतो, रामखेलावन शर्मा, अनिल पांडेय, प्रहलाद दास, सतीश पांडेय, साधन कुमार, कृपाशंकर सिंह, नंदलाल यादव, सुबोध सिंह शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ स्टील गेट स्थित वाशरी डिविजन कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया।
11वें वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर जनता मजदूर संघ का प्रदर्शन
बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के पास जनता मजदूर संघ के समर्थकों ने 11वें वेतन समझौते को शीघ्र लागू करने व 13 दिन के कर्मियों का बकाया वेतन की मांग पर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जमसं नेता रंजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन अपनी मनमानी कर रही है। प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ जरूरत पड़ी तो जाेरदार आंदोलन किया जाएगा। वेतन समझौता पर टालमटोल की नीति नहीं चलने दी जाएगी। वेतन समझौता में विलंब होने के कारण कोल कर्मियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जमसं समर्थकों ने चांदमारी, विक्ट्री, राजापुर और बोर्रागढ़ कोलियरी के पास भी प्रदर्शन किया।
मौके पर रंजीत सिंह, अनिल नोनियां, दयाशंकर सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार, संतोष, मो रिजवी, उमेश सिंह, रामू नोनिया, जगदीश साहू, नागेंद्र सिंह, विशाल कुमार, संतोष तिवारी, संजीव चटर्जी आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।