Corona in Dhanbad: नए साल की पार्टी को लेकर चिंतित स्वास्थ्य विभाग, आज से अलर्ट पर सरकारी अस्पताल, लोगों से की ये अपील
Corona in Jharkhand देश में कोरोना के बढ़ते मामले देखकर धनबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हो सकता है कि न्यू ईयर की पार्टी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को पहले ही सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है। इस संबंध में बीमार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का सब वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर जिला में भी अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी और नए वर्ष को लेकर लोगों में उत्साह है।
पार्टी और पिकनिक का दौर शुरू हो गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। इस संबंध में बीमार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की अपील की गई है।
सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित कोई मरीज नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतनी है। इसे लेकर विभाग लोगों को जागरुक कर रहा है। दूसरी ओर नए वर्ष को लेकर विभिन्न पार्क और पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ शुरू हो गई है।
संदिग्ध मरीजों की सरकारी अस्पताल में जांच की सुविधा
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना वायरस के सब वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में फिर से जांच की सुविधा शुरू की जा रही है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन को ओपीडी इलाज कराने आए लोगों को पहचान करने को कहा गया है।
कोरोना वायरस से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीजों के लिए जांच की सुविधा रहेगी। वहीं सदर अस्पताल में भी जांच की सुविधा शुरू की गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रैपिड कट दिया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर भी आंगनबाड़ी कर्मचारी और सहिया को भी रोगियों को पहचान करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।