कोलफील्ड और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के पहिए थमेंगे, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का रूट बदला; जानिए डिटेल
धनबाद में हटिया-बर्द्धमान मेमू ट्रेन रद्द कर दी गई है। आसनसोल रेल मंडल में नान इंटरलॉकिंग के कारण 22 जून तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। भारी बारिश के कारण टाटा यार्ड में जलजमाव से भी कई ट्रेनें रद्द हुई हैं जिनमें धनबाद-झाड़ग्राम मेमू शामिल है। रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हटिया-बर्द्धमान मेमू शुक्रवार को नहीं चलेगी। 21 व 22 को कोलफील्ड व ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के पहिए थमे रहेंगे। इसके अलावा, आसनसोल से बर्द्धमान व हावड़ा की कई अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। आसनसोल रेल मंडल के दामोदर कालीपहाड़ी रेल लाइन पर नान इंटरलाकिंग के कारण 22 जून तक रेलसेवा प्रभावित होगी।
21-22 को बोकारो-बर्द्धमान मेमू आसनसोल तक
63519 बर्द्धमान-बोकारो मेमू शनिवार व रविवार को बर्द्धमान के आसनसोल से बोकारो तक जाएगी। वापसी में 63520 बोकारो-बर्द्धमान मेमू बोकारो से बर्द्धमान तक जाएगी।आसनसोल से बर्द्धमान के बीच दोनों ओर से रद रहेगी।
आज रद ट्रेनें-
- 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू
- 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू
- 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
कल रद ट्रेनें-
- 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस
- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू
- 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू
22 को रद ट्रेनें-
- 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस
- 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
- 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू
भारी बारिश से टाटा यार्ड जलमग्न, आज स्वर्णरेखा आद्रा तक, झाड़ग्राम मेमू रद
तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से रेलसेवा भी प्रभावित हो गई है। टाटा रेल यार्ड में अत्यधिक जलजमाव के कारण गुरुवार को धनबाद-झाड़ग्राम मेमू दोनों ओर से रद कर दी गई। शुक्रवार को भी दोनों ओर से नहीं चलेगी।
टाटा-बरकाकाना मेमू भी दोनों ओर से रद रहेगी। सुबह चलने वाली धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटा के बदले आद्रा तक जाएगी। वापसी में टाटा के बजाय आद्रा से धनबाद लैटेगी।
आज रद की गई ट्रेनें-
- 68085 बरकाकाना-टाटा मेमू
- 68086 टाटा-बरकाकाना मेमू
- 18019 झाड़ग्राम-धनबाद मेमू
- 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू
रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग बदला
भारी बारिश के कारण गुरुवार को 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया। रांची से टाटा के बदले कोटशिला, चंद्रपुरा, महुदा, भोजूडीह, आद्रा मेदिनीपुर होकर चलाया गया। वापसी में 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस को भी टाटा के बदले भोजूडीह, चंद्रपुरा व कोटशिला होकर चलाने की घोषणा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।