CBSE का 12वीं के छात्रों को तोहफा, बोर्ड ने 15 मार्च की परीक्षा छोड़ने का दिया विकल्प
सीबीएसई (CBSE) ने होली के कारण 15 मार्च को होने वाली 12वीं की परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की है। जिन छात्रों के लिए इस तिथि पर परीक्षा देना संभव नहीं है वे इस तिथि को परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसे छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी पोस्ट की है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। सीबीएसई ने होली के कारण 15 मार्च की परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था दी है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई को सूचना मिली है कि देश के अधिकांश हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा।
कुछ जगह पर यह 15 मार्च को भी है। इसलिए इसका प्रभाव 15 मार्च तक रह सकता है। ऐसे में कुछ छात्रों को परीक्षा देने में कठिनाई हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि जिन छात्रों के लिए 15 मार्च को परीक्षा देना संभव नहीं है, वो इस तिथि को परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकते हैं।
सीबीएसई प्रेस रिलीज। (एक्स हैंडल)
ऐसे छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सीबीएसई की नीति के तहत राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए ऐसी परीक्षा आयोजित की जाती है।
यहां बता दें कि 15 मार्च को 12वीं के हिंदी कोर एवं हिंदी ऐच्छिक की परीक्षा निर्धारित है। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह जानकारी पोस्ट की है।
देश के अधिकतर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जायेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर 15 मार्च को भी उत्सव की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए, जिन छात्रों को 15 मार्च को परीक्षा देने में कठिनाई होगी, उन्हें एक विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। - डॉ. संयम भारद्वाज, परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के तीन छात्र इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
वहीं, दूसरी ओर रातू में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड के लिए गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का चयन हुआ है।
आदर्श कुमार कक्षा सात, शिव सागर महली कक्षा आठ एवं श्रेया सिंह कक्षा 10 को इनके द्वारा बनाए गए मॉडल क्रमश: हेल्थ गार्ड रोबोट, मल्टी फंक्शनल हेल्मेट तथा वुमन सेल्फ डिफेंस गैजेट चयनित हुए हैं।
इसके लिए छात्रों को दस-दस हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्राचार्या शालिनी विजय एवं विद्यालय परिवार ने छात्रों को उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा अगले चरण की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें-
Board Exam: अगले साल से दो बार होंगी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं, CBSE ने किया बड़ा एलान
CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, पहले दिन छात्रों को हुई ये परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।