Dhanbad News: मैथन व चिरकुंडा में CBI की छापेमारी, नकली नोट छापने वाला आरोपी फरार
पश्चिम बंगाल सीबीआई की टीम ने मैथन पुलिस के साथ मिलकर नकली नोट छापने के आरोपी शंकर महतो को पकड़ने के लिए आजाद नगर में छापेमारी की। सूचना थी कि वह मैथन ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मैथन। नकली नोट छापने का आरोपी शंकर महतो के मैथन में छुपने की सूचना पर गुरुवार की देर शाम को पश्चिम बंगाल की सीबीआई टीम ने मैथन पुलिस के सहयोग से मैथन स्थित आजाद नगर में छापेमारी की।
हालांकि, सीबीआई टीम के आने से पहले ही आरोपी शंकर महतो मैथन से जा चुका था। इसके बाद सीबीआई के टीम ने चिरकुंडा में भी शंकर को पकड़ने के लिए छापेमारी की। मगर वहां भी वह नहीं पकड़ा जा सका।
मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि पश्चिम बंगाल में नकली करेंसी छापने के एक पुराने मामले में शंकर महतो को पकड़ने के लिए पश्चिम बंगाल की सीबीआई टीम यहां आई थी। यह 2020 का केस है। जिसमें शंकर महतो का नाम आया था और उसका पता मैथन में ही दिखाया गया था।
हालांकि, शंकर महतो पुलिस के हाथ अब तक नहीं लग पाया है। सीबीआई की टीम क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी शंकर महतो की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।
मालूम रहे कि झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा पर होने के कारण कई बार अपराधी मैथन को सुरक्षित क्षेत्र समझकर छुप जाते हैं, ताकि पुलिस से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Smart Meter पर क्रेडिट वाले मैसेज से परेशान न हो उपभोक्ता, पुराने तरीके से जमा करें बिल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।