RRB NTPC Result 2021: परीक्षा देकर रोल नंबर भूले तो टेंशन की बात नहीं, इस तरीके से चेक कर सकते रिजल्ट
रेलवे ने भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए लगभग 2 साल पहले ही देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे थे। रेलवे ने यह सुविधा दी थी कि परीक्षार्थी आवेदन शुल्क चुका कर परीक्षा में सम्मिलित हों।

जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे की परीक्षा देकर अगर आप रोल नंबर भूल गए हैं या ई कॉल लेटर खो गया है तो परेशान होने की कोई बात नहीं। बस अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि याद रखें। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके लिए एनटीपीसी के परीक्षार्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड ने लॉगइन पेज उपलब्ध कराया है। उस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ बताते ही खो गए ई कॉल लेटर और परीक्षा का रोल नंबर की जानकारी मिल जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए यह व्यवस्था लगातार मिल रही रोल नंबर भूल जाने और ई कॉल लेटर गुम हो जाने के मद्देनजर की है।
दरअसल, रेलवे ने भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए लगभग 2 साल पहले ही देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन भरे थे। रेलवे ने यह सुविधा दी थी कि परीक्षार्थी आवेदन शुल्क चुका कर परीक्षा में सम्मिलित हों। बाद में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को उनके खाते में ही परीक्षा शुल्क की रकम लौटा दी जाएगी। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल में ही सूचना भी जारी की। इस दौरान पाया गया कि ऐसे कई अभ्यर्थी हैं जिन्होंने 2 साल पहले जिस खाते से शुल्क जमा किया था, वह खाता बदल गया है। बड़े पैमाने पर ऐसा पाए जाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा दी कि अभ्यर्थी अपना अपडेट बैंक अकाउंट आरआरबी को बताएं ताकि उन्हें परीक्षा शुल्क लौटाई जा सके। बाद में यह सुविधा भी दी गई कि परीक्षार्थियों ने जो परीक्षा दी थी उसे भी आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।
परीक्षा में पूछे गए सवाल और उसके जवाब दोनों ही ऑनलाइन देखने की अनुमति मिलेगी। अगर परीक्षा में पूछे गए सवाल पर कोई ऑब्जेक्शन हो तो वेबसाइट पर अभ्यर्थी उसे पूछ भी सकते हैं। इन दोनों सुविधाओं के बाद अब फिर यह पाया गया एनटीपीसी की परीक्षा में सम्मिलित हुए ऐसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हैं जो अपना रोल नंबर भूल चुके हैं या फिर उनका ई कॉल लेटर गुम हो गया है। इस वजह से उन्हें शुल्क वापसी के लिए ऑनलाइन आवेदन देने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर ही आरआरबी ने लॉगइन पेज उपलब्ध कराया है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रोल नंबर को अपडेट कर सकते हैं। इससे उन्हें आसानी से परीक्षा शुल्क उनके खाते में लौटाई जा सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।