ब्लैक डायमंड में बुकिग शुरू, सामान्य किराया व तत्काल भी
13 फरवरी से चलने वाली धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिग बुधवार से शुरू हो गई। यात्री काउंटर टिकट और ई-टिकट दोनों बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सामान्य किराया ही चुकाना होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद : 13 फरवरी से चलने वाली धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिग बुधवार से शुरू हो गई। यात्री काउंटर टिकट और ई-टिकट दोनों बुक कर सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सामान्य किराया ही चुकाना होगा। तत्काल टिकट बुक कराने की भी सुविधा मिलेगी। वापसी में हावड़ा से 14 फरवरी से ट्रेन चलेगी। हावड़ा से वापसी के लिए टिकटों की बुकिग गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। 22 मार्च से बंद होने के बाद पूरे 328 दिनों के बाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस स्पेशल बनकर पटरी पर लौट रही है। कोलफील्ड एक्सप्रेस से कम चुकाना होगा किराया : इस ट्रेन में सफर करने के लिए कोलफील्ड एक्सप्रेस से कम किराया चुकाना होगा। कोलफील्ड एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा के लिए सेकेंड सीटिग का किराया 135 रुपये और एसी चेयर कार का किराया 565 रुपये है। इस ट्रेन में सेकेंड सीटिग का किराया 130 रुपये और एसी चेयर कार का किराया 470 रुपये चुकाने होंगे।
----
आज गंगा-सतलज रद, कल जालियांवाला बाग पर संशय : धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस गुरुवार को रद रहेगी। कोहरे की वजह से रेलवे ने पूरे फरवरी तक हर गुरुवार को इस ट्रेन को रद कर दिया है। दूसरी ओर, सियालदह से अमृतसर जानेवाली जालियांवाला बाग स्पेशल के भी शुक्रवार को चलने पर संशय है। किसान आंदोलन की वजह से पंजाब जानेवाली ज्यादातर ट्रेनें रद हो रही हैं। जालियांवाला बाग एक्सप्रेस भी दिसंबर से ही हर हफ्ते रद हो रही है। इस शुक्रवार को भी इस ट्रेन के रद होने की पूरी संभावना है। हालांकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।