Dhanbad News: बाथरूम का दरवाजा अंदर से था बंद, IIT ISM के हॉस्टल में मिला इंदौर के छात्र का शव
आईआईटी आईएसएम के एक्वा मरीन हॉस्टल के 13वीं मंजिल के बंद टॉयलेट से एक छात्र का शव बरामद किया गया। मृतक छात्र का नाम तन्मय प्रजापति है जो मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। वह बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन विभाग के सत्र 2022-26 के तृतीय वर्ष का छात्र था। दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। आईआईटी आईएसएम में गुरुवार को एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम तन्मय प्रजापति है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। वह बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन विभाग के सत्र 2022-26 के तृतीय वर्ष का छात्र था।
उसका शव संस्थान के एक्वा मरीन हॉस्टल के 13वीं मंजिल के बंद टॉयलेट से बरामद किया गया। दवा का ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने की आशंका जताई गई है।
फिलहाल उसका शव बरटांड़ के एशियन जालान अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है। सूचना मिलने के बाद स्वजन इंदौर से धनबाद के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं।
क्या है मामला
गुरुवार की अलसुबह लगभग चार से पांच बजे के बीच तन्मय एक्वा मरीन हॉस्टल के टॉयलेट में गया था। काफी देर तक टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलने से अन्य छात्रों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर और सहायक सुरक्षा अधिकारी टॉयलेट की ओर दौड़े। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर वे अंदर घुसे, जहां उसका शव पड़ा था।
उसे एंबुलेंस में लेकर पहले आईआईटी के हेल्थ सेंटर गए। बाद में एशियन जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सुबह 10:05 पर उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या बोले डीएसपी और आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी
घटना की छानबीन को पहुंचे डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि प्रथम दृष्टया दवा के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
आईआईटी के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर कुमार ने कहा कि बंद टॉयलेट को तोड़कर छात्र को बाहर निकाला गया, जहां अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
मानसिक तनाव के कारण एक साल पहले घर वापस भेजा गया था तन्मय
आईआईटी छात्र तन्मय मानसिक रूप से बीमार रहता था। उसकी इस बीमारी के कारण एक साल पहले आईआईटी प्रबंधन ने उसे वापस घर भेज दिया था। कुछ दिनों तक घर पर रहने के बाद हालत में सुधार होने पर वह वापस संस्थान आ गया था।
पिता का हो चुका है निधन और मां करती है सिलाई, मानसिक तनाव के कारण छोड़ी दो परीक्षाएं
तन्मय के पिता महेंद्र प्रजापति का निधन हो चुका है। उसकी मां अनुराधा देवी सिलाई कर खर्च निकालती हैं। शायद इसी वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। तनाव के कारण उसने दो परीक्षाएं भी छोड़ दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।