Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways IRCTC: ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस चलाने को धनबाद रेल मंडल तैयार, पूर्व रेलवे की हरी झंडी का इंतजार

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 09:01 PM (IST)

    Black Daimond Express धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस एक तरह से सैकड़ों लोगों के लिए रोजगार का साधन भी है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में डेली पैसेंजर सफर करते हैं। वे प्रतिदिन धनबाद और कोलकाता के बाजारों से सामग्री लाकर सप्लाई करते हैं।

    Hero Image
    धनबाद और हावड़ा के बीच चलती ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

    धनबाद, जेएनएन। झारखंड के धनबाद से पश्चिम बंगाल जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते से धनबाद से हावड़ा जानेवाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस पटरी पर लौट जाएगी। पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने को लेकर जानकारी मांगी थी। धनबाद रेल मंडल ने रैक तैयार कर पूर्व रेलवे को पत्र भेज दिया है। एक-दो दिनों में इस ट्रेन को चलाने की तारीख का एलान हो जाएगा। ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस भी दूसरी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह स्पेशल बनकर ही चलेगी। हालांकि किराया अधिक नहीं चुकाना होगा। धनबाद से आसनसोल, दुर्गापुर, बद्र्धमान और हावड़ा जानेवाले यात्रियों को सेकेंड सीडिंग का आरक्षण कराकर सफर करना होगा। इस ट्रेन के चलने से शाम में धनबाद से पश्चिम बंगाल जाने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद और हावड़ा के बीच का सफर होगा आसान

    कोरोना के कारण 22 मार्च, 2020 से तमाम ट्रेनों के साथ ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस का परिचालन बंद था। अब ट्रेन को चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है। अगले सप्ताह से चलने की पूरी उम्मीद है। यह ट्रेन प्रतिदिन धनबाद से शाम 16.25 बजे चलकर रात 9.20 में हावड़ा स्टेशन पहुंचती है। जबकि हावड़ी से सुबह 6.15 बजे खुलकर धनबाद स्टेशन पर 11.10 बजे पहुंच जाती है। यह धनबाद-हावड़ा के बीच जीवन रेखा है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग रोजी-रोजगार के लिए इस ट्रेन से सफर करते हैं। 

    रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

    विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र सरकार के आम बजट- 2021 में खजाना खोलने यानी सबसे अधिक आवंटन के बाद अब ट्रेनों की सौगात दी है। रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें कोलकाता और उत्तर बंगाल के बीच चलाने का एलान किया है। यही नहीं रेल मंत्रालय ने सस्ते और सुरक्षित परिवहन का लाभ देने का वादा भी किया है। कोरोना काल के चलते कई रूटों पर नियमित ट्रेनों का आवागमन बंद चल रहा है। इस बीच रेलवे ने बंगाल के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बंगाल में तीन स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने की जानकारी दी। गोयल ने ट्वीट कर कहा, बंगाल में तीन स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के परिचालन से राजधानी कोलकाता और उत्तर बंगाल के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इन क्षेत्रों के  निवासियों को सस्ते व सुरक्षित परिवहन का लाभ मिलेगा।

    ये ट्रेनें चलेंगी

    जो तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई हैं, उनमें ट्रेन 03147/03148 सियालदह-बामनहाट-सियालदह के बीच छह फरवरी से शुरू होगी। दूसरी ट्रेन (03149/03150) सियालदह-अलीपुरद्वार-सियालदह के बीच आठ फरवरी से शुरू होगी। तीसरी ट्रेन (02261/02262) कोलकाता-हलदीबारी -कोलकाता के बीच छह फरवरी से शुरू होगी। बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती (पराक्रम दिवस) पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कालका मेल का नाम नेताजी एक्सप्रेस करने की घोषणा की थी। उसी दिन देर रात से नेताजी एक्सप्रेस के नाम से कालका मेल हावड़ा स्टेशन से चलनी शुरू हो गई।