Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashish Ranjan: कौन था कुख्यात अपराधी आशीष रंजन? लाला खान और नीरज तिवारी हत्याकांड से हुआ फेमस

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:17 PM (IST)

    धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह पर हत्या रंगदारी और हथियार तस्करी जैसे कई मामले दर्ज थे। लाला खान और नीरज तिवारी हत्याकांड में उसका नाम पहली बार आया। पुलिस ने उसके घर की कुर्की भी की थी। 2021 में लाला खान की हत्या के बाद उसका नाम अमन सिंह के साथ जुड़ा। आशीष रंजन पर जेल में अमन सिंह की हत्या कराने का भी आरोप है।

    Hero Image
    कौन था कुख्यात अपराधी आशीष रंजन। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह धनबाद में अपराध जगत का कुख्यात नाम था।

    छोटू सिंह पर हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और गैंगवार से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामलों को लेकर धनबाद समेत राज्य के कई अन्य जिलों में भी प्राथमिकी हुई थी।

    लाला खान और नीरज तिवारी हत्याकांड में पहली बार इसका नाम आया था। इसके बाद से धनबाद के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने समेत अन्य मामलों में भी उसका नाम सामने आया।

    धनबाद पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि, पुलिस ने 8 सितंबर 2024 को उसके घर की कुर्की की थी।

    2021 में हुई थी लाला खान की हत्या 

    नया बाजार कलाली बागान के रहने वाले जमीन काराेबारी और मदर हालिमा स्कूल के संचालक सरफुल हसन उर्फ लाला खान की हत्या वर्ष 2021 में हुई थी। वासेपुर जब्बार मस्जिद के पास बाइक से आए अपराधियाें ने गाेली मार कर हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम की गोली के दो खोखे बरामद किया था। इस मामले में आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का नाम सामने आया था। इसके अलावा कतरास के कोयला कारोबारी नीरज तिवारी की भी हत्या में आशीष आरोपित था।

    हीरापुर के जेसी मल्लिक रोड स्थित काली मंदिर के पास है आवास 

    आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के घर हीरापुर के जेसी मल्लिक रोड स्थित काली मंदिर के पास है। लाला खान और नीरज तिवारी हत्याकांड के मामले को लेकर धबनाद पुलिस ने सितंबर 2024 में उसके घर की कुर्की किया था। उसके घर से कुछ पुराने बर्तन, पलंग, गद्दा जैसे सामान ही मिला था।

    लाला खान की हत्या के बाद अमन सिंह के साथ आया आशीष रंजन 

    वर्ष 2021 में लाला खान की हत्या के बाद आशीष रंजन का नाम धनबाद जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अमन सिंह के साथ जुड़ा। आरोप है कि उसने अमन सिंह के इशारे पर धनबाद के दर्जनों कारोबारियों से रंगदारी मांगी।

    आशीष रंजन को पुलिस ने सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या के बाद गिरफ्तार किया था। धनबाद पुलिस के अनुसार आशीष रंजन ने ही 3 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की जेल में हत्या करा दिया था। अमन सिंह हत्या के मामले में आशीष सीआईटी की रडार पर था।

    यह भी पढ़ें- 

    धनबाद जेल में अमन सिंह हत्याकांड: आशीष रंजन की खूनी साजिश और जेल-अपराधियों का गठजोड़