Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगली भालू ने बारह लोगों को काटा, दो गंभीर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 May 2018 07:44 PM (IST)

    टुंडी : पश्चिमी टुंडी की पहाड़ी तराई गांव में शनिवार की सुबह जंगल में दतवन तोड़ने गए लो

    जंगली भालू ने बारह लोगों को काटा, दो गंभीर

    टुंडी : पश्चिमी टुंडी की पहाड़ी तराई गांव में शनिवार की सुबह जंगल में दतवन तोड़ने गए लोगों पर जंगली भालू ने हमला बोल दिया। भालू के हमले में बारह लोग घायल हो गए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगली भालू के आतंक से पहाड़ी तराई में रहनेवाले ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। भालू पर निगाह रखने के लिए वन विभाग की एक टीम कैंप कर रही है।

    जानकारी हो कि पश्चिमी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के जंगल में दतवन एवं पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर बारी-बारी से जंगली भालू ने हमला बोल दिया। घायलों में निमोरी गांव के 30 वर्षीय सुखलाल सोरेन, 40 वर्षीय जालीम राय, महुआढाब गांव के 40 वर्षीय दशरथ मुर्मू, भेलवयी गांव के सुरेश मुर्मू का 9 वर्षीय पुत्र अभिराम मुर्मू, 30 वर्षीय रुपचांद कुमार, दलुगोड़ा गांव के 41 वर्षीय रोहण मुर्मू आदि शामिल हैं। घायलों में सुखराम सोरेन एवं रुपचांद की हालत नाजुक बनी हुई है।

    मनियाडीह पंचायत के मुखिया रामेश्वर बास्की ने घटना की जानकारी टुंडी वन विभाग को दी। सूचना पाकर टुंडी वन क्षेत्र पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद गुप्ता ने फोरेस्टर नागेश्वर चौधरी की अगुवाई में एक टीम घटनास्थल पर भेज दी। टीम के सदस्य जंगली भालू पर नजर रख रहे हैं। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अन्य घायल झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं।

    धनबाद जिला का सर्वाधिक वन्य बहुल क्षेत्र टुंडी है। यहां के पहाड़ों और पारसनाथ के पहाड़ जुड़े हुए हैं। इस रास्ते से हाथी, तेंदुआ, भालू, बाघ, बंदर सहित अन्य तरह के जंगली जानवरों की आवाजाही होती रहती है।

    पानी कर रहा जानवरों को परेशान : इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी जानवरों को परेशान कर रही है। जंगल में पानी के श्रोत सूख गए हैं। यही कारण है कि जंगली जानवर पानी की खोज में जंगलों से भटककर ग्रामीण इलाकों की तरफ आ जाते हैं। परेशान जानवर ग्रामीणों को देखते ही उसपर हमला कर देते हैं।