Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से दो मिनट पहले और वापसी में पांच मिनट पहले धनबाद आएगी अब तीनों चंबल एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 03:01 AM (IST)

    धनबाद रेलवे ने अप्रैल से पहले सप्ताह से तीनों चंबल एक्सप्रेस को चलाने का एलान कर दिया है। इन ट्रेनों में बुकिग अभी शुरू नहीं हुई है। रेल अधिकारी का कहना है कि एक-दो दिनों में बुकिग शुरू हो जाएगी। तीनों ट्रेनों के पटरी पर लौटते ही उनके टाइम टेबल में भी आंशिक फेरबदल किए गए हैं। हावड़ा से खुलने के समय में बदलाव नहीं होगा।

    Hero Image
    हावड़ा से दो मिनट पहले और वापसी में पांच मिनट पहले धनबाद आएगी अब तीनों चंबल एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, धनबाद : रेलवे ने अप्रैल से पहले सप्ताह से तीनों चंबल एक्सप्रेस को चलाने का एलान कर दिया है। इन ट्रेनों में बुकिग अभी शुरू नहीं हुई है। रेल अधिकारी का कहना है कि एक-दो दिनों में बुकिग शुरू हो जाएगी। तीनों ट्रेनों के पटरी पर लौटते ही उनके टाइम टेबल में भी आंशिक फेरबदल किए गए हैं। हावड़ा से खुलने के समय में बदलाव नहीं होगा। पर धनबाद पहुंचने का समय थोड़ा पहले हो जाएगा। हावड़ा से आनेवाली तीनों चंबल एक्सप्रेस अब दो मिनट पहले ही धनबाद आ जाएंगी। गोमो चार मिनट पहले पहुंचाएगी। वापसी में आगरा कैंट, मथुरा और ग्वालियर से आनेवाली चंबल एक्सप्रेस 10 मिनट लेट से गोमो और पांच मिनट पहले धनबाद आएगी। हावड़ा से आगरा कैंट, ग्वालियर और मथुरा पहुंचने के समय में भी बदलाव होगा। पहले की तुलना में अब तीनों ट्रेनें थोड़ा पहले ही पहुंच जाएंगी। वापसी में भी हावड़ा पहुंचने का समय बदल जाएगा। मथुरा और ग्वालियर से लौटने वाली ट्रेन पांच मिनट पहले और आगरा कैंट से हावड़ा जानेवाली ट्रेन एक घंटे पांच मिनट पहुंच जाएगी। टाइम टेबल में क्या हुए बदलाव हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अब

    धनबाद - रात 10:17 रात 10:15

    गोमो - रात 10:52 रात 10:48

    ग्वालियर - शाम 5:15 शाम 5:05 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस :

    पहले अब

    ग्वालियर सुबह 7:15 सुबह 7:40

    गोमो - रात 1:40 रात 1:50

    धनबाद - रात 2:30 2:25

    हावड़ा - सुबह 6:50 सुबह 6:55 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस :

    पहले अब

    धनबाद - रात 10:17 रात 10:15

    गोमो - रात 10:52 रात 10:48

    मथुरा - रात 8:20 रात 7:45 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस :

    पहले अब

    मथुरा - अलसुबह 4:25 अलसुबह 5:00

    गोमो - रात 1:40 रात 1:50

    धनबाद - रात 2:30 रात 2:25

    हावड़ा - सुबह 6:50 सुबह 6:55 हावड़ा-ग्वालियर-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस :

    पहले अब

    धनबाद - रात 10:17 रात 10:15

    गोमो - रात 10:52 रात 10:48

    आगरा कैंट - शाम 7:15 शाम 7:00 आगरा कैंट-ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस :

    पहले अब

    आगरा कैंट - अलसुबह 5:15 अलसुबह 5:45

    ग्वालियर - सुबह 7:10 सुबह 7:35

    धनबाद - रात 2:30 रात 2:25

    हावड़ा - सुबह 6:50 सुबह 5:45 अप्रैल की इन तिथियों में चलेंगी ट्रेन :

    - 04976 आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस एक अप्रैल से हर गुरुवार को चलेगी।

    - 04975 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस छह अप्रैल से हर मंगलवार को चलेगी।

    - 02177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस दो अप्रैल से हर शुक्रवार को चलेगी।

    - 02178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच अप्रैल से हर सोमवार को चलेगी

    - 02176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस तीन अप्रैल से हर मंगलवार व शनिवार को चलेगी।

    - 02175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस चार अप्रैल से बुधवार और रविवार को चलेगी।