Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIMS Deoghar: झारखंड के लिए खुशखबरी, आज से देवीपुर में मरीजों को परामर्श देंगे विशेषज्ञ चिकित्सक

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 08:17 AM (IST)

    AIIMS Deoghar एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक सोमवार से देवघर के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को परामर्श देंगे। देवघर एम्स प्रबंधन ने मार्च और अप्रैल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के रोस्टर जारी कर दिए हैं।

    Hero Image
    झारखंड के देवघर स्थित देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स ( फाइल फोटो)।

    देवीपुर (देवघर), जेएनएन। झारखंड की स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं उसका सुखद परिणाम अब दिखेगा। देवघर में AIIMS का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि अस्पताल के पूरी तरह से चालू होने में अभी समय लगेगा। अप्रैल, 2021 से ओपीडी चालू करने की तैयारी है। इस बीच एम्स प्रबंधन ने एक अच्छी पहल की है। यह पहल से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श देने की। इसका शुभारंभ सोमवार को होने जा रहा है। इसके लिए प्रबंधन ने डॉक्टरों की रोस्टर सूची भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक सोमवार से देवघर के देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों को परामर्श देंगे। देवघर एम्स प्रबंधन ने मार्च और अप्रैल के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के रोस्टर जारी कर दिए हैं।

    रोस्टर में शामिल चिकित्सक अस्थाई तौर पर सीएचसी में संचालित ओपीडी में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को अपनी सेवा देंगे। चिकित्सक उन्हीं मरीजों को अपना परामर्श देंगे, जिन्हें सीएचसी के डाक्टर बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन तक रेफर करेंगे। 

    जारी रोस्टर के तहत 15 मार्च को डा. अभिषेक ओंकार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), 19 मार्च को डा. सुमीत एंग्रल (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), 22 मार्च व 26 अप्रैल को डा. बीएल नरसिम्हा (मनो रोग विशेषज्ञ), 26 मार्च डा. अर्पिता राउत (चर्म रोग विशेषज्ञ), पांच अप्रैल को डा. राजेश कुमार (फिजिशियन), 12 अप्रैल को डा. सरोज के. त्रिपाठी (शिशु रोग विशेषज्ञ), 16 अप्रैल को डा. स्वाति प्रिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ), 19 अप्रैल डा. रश्मि कुमारी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), 23 मार्च को डा. प्रेम आनंद (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ),  29 अप्रैल को डा. मनीष राज (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ओपीडी में मरीजों की जांच व परामर्श देंगे। सीएचसी प्रभारी डा. अवधेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।