Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Navami और Eid को लेकर आ गई प्रशासन की नई गाइडलाइन, भूल कर भी ना करें ये गलती; वरना होगी कार्रवाई

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 06:42 PM (IST)

    रामनवमी में सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे। इसमें नारा भी गैर राजनीतिक होना चाहिए। इसमें चूक होने पर जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। धनबाद के न्यू टाउन हॉल में ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने निर्देश दिया है।

    Hero Image
    Ram Navami और Eid को लेकर आ गई प्रशासन की नई गाइडलाइन, भूल कर भी ना करें ये गलती

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रामनवमी में सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे। इसमें नारा भी गैर राजनीतिक होना चाहिए। इसमें चूक होने पर जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

    आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित आयोजक पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। शांतिभंग होने एवं एमसीसी का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को न्यू टाउन हाल में ईद उल फितर एवं रामनवमी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने यह निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे धनबाद अनुमंडल में धारा 144 लागू 

    उपायुक्त ने कहा कि पूरे धनबाद अनुमंडल में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा है। इसलिए ऐसे आयोजन, जिसमें पांच से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, उसके लिए इंकोर पोर्टल पर अनुमति लेना अनिवार्य है। रामनवमी के दौरान केवल रजिस्टर्ड अखाड़ा दल जुलूस निकाल सकेंगे। किसी भी नए दल का रजिस्ट्रेशन जिला प्रशासन नहीं देगा। अखाड़ा दल पुराने रूट का पालन करेंगे।

    उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की तैनाती करेंगे। कार्यकर्ता जुलूस शुरू होने से अंत तक पूरी मुस्तैदी से उपस्थित रहेंगे। त्योहारों में पूरे जिले में शराब बिक्री पर रोक रहेगी। डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। रात्रि दस से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी पाबंदी रहेगी। अखाड़ा दल किसी प्रकार के धारदार हथियार या वैसे शस्त्रों से करतब नहीं करें, जिससे दर्शकों के चोटिल या घायल होने की आशंका है।

    बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जियाउल अंसारी, सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।

    असामाजिक तत्व नहीं सुधरे तो होंगे गिरफ्तार- एसएसपी

    वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सभी को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मानना है। उपद्रव करने वालों को चिह्नित करने, उनके विरुद्ध सामाजिक कार्रवाई करते हुए पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।

    एसएसपी ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन अवांछित एवं असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट, 107, 108, 109 के तहत कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद भी लोग नहीं सुधरेंगे तो प्रीवेंटिव अरेस्ट भी किया जाएगा।

    विशेष चौकसी बरतने, कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का पालन करने, अखाड़ा दलों को अपने संबंधित डीएसपी एवं थाना प्रभारी के साथ कोआर्डिनेट करने और परेशानी उत्पन्न करने वाले लोगों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा। धार्मिक स्थलों एवं इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात कही।

    अखाड़ा दल के 11 सदस्यों को उपलब्ध कराएं पहचान पट्टा

    अखाड़ा दल के 11-11 सदस्यों को पहचान पट्टा देने, बलियापुर चौक पर हाई मास्ट लाइट दुरुस्त कराने, मुगमा चौक एवं अन्य कोल बेयरिंग क्षेत्र में जुलूस के दौरान भारी वाहनों का परिचालन बंद कराने, अखाड़ा दलों द्वारा खतरनाक खेल का प्रदर्शन नहीं करने, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कराने, मनईटांड में आवारा सांड के आतंक से मुक्ति दिलाने, अवैध शराब की बिक्री रोकने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, झरिया में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हुए। उपायुक्त ने कहा सुझावों के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand Crime: झारखंड में नाबालिग छात्रा से बर्बरता, बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म; तीन गिरफ्तार 

    Jharkhand Electricity Supply: 15 अप्रैल तक इस जिले में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, विभाग ने लोगों की दी ये सलाह