Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Electricity Supply: 15 अप्रैल तक इस जिले में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप, विभाग ने लोगों की दी ये सलाह

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 05:03 PM (IST)

    बोकारो के चास सब स्टेशन के इलाके में आने वाले बाइफास चास व रीगल फीडर में दो से पंद्रह अप्रैल तक सुबह पांच से दस बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। कार्यपालक विद्युत अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला चौक तक व तेलीडीह चेक पोस्ट होते हुए गरजा ब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसमें पोल शिफ्ट किया जा रहा है।

    Hero Image
    Jharkhand Electricity Supply: 15 अप्रैल तक इस जिले में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। Electricity Supply in Bokaro बोकारो के चास सब स्टेशन के इलाके में आने वाले बाइफास, चास व रीगल फीडर में दो से पंद्रह अप्रैल तक सुबह पांच से दस बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।

    कार्यपालक विद्युत अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि आइटीआइ मोड़ से धर्मशाला चौक तक व तेलीडीह चेक पोस्ट होते हुए गरजा ब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसमें पोल शिफ्ट किया जा रहा है।

    पोल शिफ्टिंग के कार्य की वजह से सुबह पांच बजे से दस बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। इधर, कनीय विद्युत रामजी शर्मा ने बताया कि चास बाजार, महावीर चौक, चास थाना, सुखदेवनगर, नंदुआस्थान, हाजी नगर, सुल्तान नगर, मुस्लिम मुहल्ला, आजाद नगर, कैलाश नगर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन इलाकों में ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

    इसके अलावा रामनगर कॉलोनी, कृष्णापुरी, पटेल नगर, शिवपुरी कॉलोनी, बिहार कॉलोनी, बाबा नगर, तारानगर, तेलपट्टी, प्रभात कॉलोनी, नवचेतन कॉलोनी, फेरीमुहल्ला, विवेकानंद रोड, धर्मशाला चौक, साहू मार्केट, सदर बाजार, चेक पोस्ट, गुजरात कॉलोनी, भोजपुर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, बमनिया गली, विवेकानंद रोड, इस्पात कालोनी समेत अन्य इलाके में पंद्रह अप्रैल तक यह व्यवस्था रहेगी।

    ये भी पढ़ें- 

    इस कंपनी के कर्मचारियों की आई मौज, अब बन सकते हैं अधिकारी; बस करना होगा ये काम

    '888 क्विंटल अनाज कहां गया... चूहे खा गए' गायब राशन पर डीलरों ने दिया गजब का बयान; अधिकारी के उड़े होश!