Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी के कर्मचारियों की आई मौज, अब बन सकते हैं अधिकारी; बस करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 04:42 PM (IST)

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में आंतरिक प्रमोशन को लेकर हरी झंडी मिल गई है। इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से अब कर्मचारी अधिकारी बन सकते हैं। अब ऐसे में इस पद के हकदार कर्मचारी 5 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। कुल 11 शहर में ऑनलाइन परीक्षा होगी।

    Hero Image
    इस कंपनी के कर्मचारियों की आई मौज, अब बन सकते हैं अधिकारी; बस करना होगा ये काम

    जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में आंतरिक पदोन्नति योजना द्वारा साल 2024 में कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस पद के हकदार कर्मचारी 5 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन जमा होने के बाद देश के कुल 11 प्रमुख शहर में उनकी आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा, तत्पश्चात साक्षात्कार में सफल कर्मचारी कंपनी में कनीय पदाधिकारी यानी की ई-0 के पद पर प्रोन्नत कर दिए जाएंगे।

    उम्मीदवारों की योग्यता व पात्रता

    महारत्न कंपनी सेल में ई-0 परीक्षा में शामिल होने वाले कर्मचारियों को कंपनी में न्यूनतम 10 साल की सेवा अनिवार्य की गई है। इसके हकदार एस-6 ग्रेड व उससे उपर संवर्ग के कर्मचारी ही होंगे। उम्मीदवारों के योग्यता का निर्धारण तकनीकी व गैर तकनीकी शैक्षणिक क्रम पर चयनित किया गया है।

    इनमें अभियंता की डिग्री वालों के लिए एस-6 ग्रेड में दो साल, बीएससी डिप्लोमा की डिग्री वालों के लिए पांच साल तथा मैट्रिक व आइटीआई की डिग्री वालों के लिए दस साल का समय सीमा निर्धारित किया गया है।

    परीक्षा कुल 360 अंक की होगी। इसके लिए बोकारो, रांची, राउरकेला, बर्नपुर, दुर्गापुर, कोलकाता, भिलाई, भद्रावती, सेलम व चंद्रपुर शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

    ये भी पढ़ें- 

    '888 क्विंटल अनाज कहां गया... चूहे खा गए' गायब राशन पर डीलरों ने दिया गजब का बयान; अधिकारी के उड़े होश!

    Deoghar Airport पर नाइट लैंडिंग की सुविधा से बदलेगी तस्वीर! आस-पास के लोगों की होगी मौज ही मौज, अलग होगा नजारा