Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card: पांच लाख राशन कार्डधारकों ने नहीं कराया eKYC, हो सकता है रद

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    धनबाद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 5 लाख राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है जिससे उनके कार्ड रद्द होने की संभावना है। जिले में 18 लाख कार्डधारियों में से 13 लाख ने ई-केवाईसी कराया है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार राज्य सरकार से कार्ड हटाने का आदेश अभी नहीं मिला है लेकिन राशन नहीं उठाने वालों के नाम हटाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    पांच लाख राशन कार्डधारिकों ने नहीं कराया ई-केवाइसी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधारियों को ई-केवाइसी कराने का आदेश दिया गया था। ई-केवाइसी कराने के लिए सरकार की ओर से 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय समाप्त होने के बाद धनबाद जिले में अब भी पांच लाख राशन कार्डधारियों ने अपना ई-केवाइसी नहीं कराया। इस कारण अब इन सभी का कार्ड रद किए जाने की कगार पर है।

    धनबाद जिले में पीएचएच और अंत्योदय कार्डधारियों की कुल संख्या करीब 18 लाख के आसपास है। इनमें से 13 लाख राशन कार्डधारियों ने अपना ई-केवाइसी करा लिया है। वहीं, यहां के 13 हजार मृत लोगों का नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया गया है।

    इधर ई-केवाइसी कराने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से इस समयवधि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। ऐसे में जिन लोगों ने ई-केवाइसी नहीं कराया है उनका कार्ड रद होने की संभावना है।

    मामले को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि राशनकार्ड को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन कार्ड डिलीट करने को लेकर अब तक राज्य सरकार से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल वैसे लोगों का नाम राशनकार्ड से हटाया जा रहा है जिन्होंने पिछले तीन साल से एक बार भी राशन का उठाव नहीं किया है।

    राशन उठाव नहीं करने वालों के कारण धनबाद जिला अपने लक्ष्य से पीछे रह जाता है। वहीं, नए राशन कार्ड के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्रतिक्षा सूची में हैं।

    यह भी पढ़ें- Ration Card News: राशन कार्ड से 200000 लोगों को हटेगा नाम, फिर मिलेगा इन परिवारों को फायदा