Ration Card News: राशन कार्ड से 200000 लोगों को हटेगा नाम, फिर मिलेगा इन परिवारों को फायदा
धनबाद में राशन कार्ड से दो लाख नाम हटाए जाएंगे जिससे नए सदस्यों को जोड़ने का अवसर मिलेगा। जिला आपूर्ति कार्यालय ने 48828 कार्डधारियों को नोटिस जारी किया है जो छह महीने से राशन नहीं उठा रहे हैं। ऐसा करने से प्रतीक्षा सूची में शामिल 50 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा और लगभग एक लाख नए नाम जोड़े जा सकेंगे।

जागरण संवाददाता, धनबाद। अपने पारिवारिक सदस्यों का नाम राशन कार्ड में चढ़ने का इंतजार करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद जिले में राशन कार्ड से दो लाख लोगों का नाम हटाने की तैयारी है। इन नामों के हटते ही नए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में चढ़ेगा और इसका फायदा ऐसे परिवारों को मिलेगा।
इस कार्य को लेकर जिला अपूर्ति कार्यालय धनबाद ने कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत ऐसे 48,828 कार्डधारियों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार, इन कार्डधारियों को सात दिनों के अंदर अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के यहां से राशन उठाव करने और ई-केवाईसी कराने का आदेश दिया गया है।
बताया गया है कि झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2024 के तहत यह प्रविधान है कि जो भी कार्डधारी छह माह या इससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं कर रहा है तो उसका कार्ड रद कर दिया जाएगा।
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि एक कार्ड पर औसतन परिवार के चार सदस्यों का नाम होता है। राशन उठाव नहीं करने वालों के कारण धनबाद में वितरण लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पा रहा।
वहीं, दूसरी ओर 50 हजार से अधिक नए लोग राशन कार्ड प्राप्त करने के प्रतिक्षा सूची में हैं। उपरोक्त नामों को हटाया जाता है तो प्रतिक्षासूची वालों को इसका लाभ मिल सकेगा।
एक लाख लोगों का जुड़ेगा नाम:
शुक्ला ने बताया कि विभागीय जांच में यह तथ्य सामने आया कि काफी धनबाद के बाहार काम कर रहे हैं या फिर वे यहां रहते ही नहीं हैं। ऐसे में इन नामों को हटा कर करीब एक लाख कार्डधारियों के नए सदस्यों का नाम जोड़ा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के अंदर यदि कार्डधारी राशन का उठाव अथवा ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनका नाम हटा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।