Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 साल पहले कुख्यात बिंदु सिंह ने दी थी डाॅक्टर संगीता करण को धमकी, अब एक बार फिर डॉक्‍टरों की सुरक्षा दांव पर

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 02:02 PM (IST)

    रंगदारी के लिए हत्या व व्यवसायियों को डराने- धमकाने का इतिहास पुराना रहा है। डॉक्‍टर भी अपराधियों के निशाने पर रह चुके हैं। हालांकि बीते कुछ वर्षों से शहर शांत था लेकिन इसके बावजूद शहर के चिकित्‍सकों के समक्ष क्लिनिक में तोड़फोड़ और बदसलूकी से निपटने की चुनौती थी।

    Hero Image
    छोटू सिंह ने सर्जन डाॅक्‍टर समीर कुमार से रंगदारी मांग कर पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद में मरीजों की जान बचाना भी आसान नहीं है। यहां रंगदारी, रंगदारी के लिए हत्या व व्यवसायियों को डराने- धमकाने का इतिहास पुराना रहा है। डॉक्‍टर भी अपराधियों के निशाने पर रह चुके हैं। हालांकि बीते कुछ वर्षों से इस मामले में शहर शांत था, लेकिन इसके बावजूद शहर के चिकित्‍सकों के समक्ष क्लिनिक में तोड़फोड़ और बदसलूकी करने वालों से निपटने की चुनौती थी। पर अब समस्‍या और भी गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज सिंह हत्‍याकांड में जेल में बंद मिर्जापुर के शूटर अमन सिंह के नाम पर छोटू सिंह ने शहर के मशहूर सर्जन डाॅक्‍टर समीर कुमार से रंगदारी मांग कर पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। इससे पूर्व वर्ष 2007 में बिहार के कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह ने पार्क क्लिनिक की संचालक डाॅक्टर संगीता करण को फोन कर रंगदारी मांगी थी। उस वक्त बिंदु सिंह धनबाद जेल में बंद था। कहा जाता है कि बिंदु सिंह की धमकी के बाद डाॅक्‍टर संगीता करण विदेश चली गई थीं। एक सप्ताह तक वह अपनी क्लिनिक नहीं गई थीं। बिंदु सिंह पर वर्ष 2009 में धनबाद के मशूहर कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की हत्या करवाने का आरोप भी लगा था। हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे इस मामले में बरी कर दिया।

    यह भी पढ़ें: अमन गैंग के नाम पर डॉक्‍टरों को मिल रही धमकी, पुलिस सुरक्षा छोड़ दे रही सलाह- नंबर प्‍लेट हटाइए या गाड़ी बदल लीजिए...

    गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से पटना के बेउर जेल में बंद बिंदू सिंह ने जेल से ही अपना नेटवर्क बिहार और झारखंड में फैला रखा है। पहले मध्‍य प्रदेश के बांकीपुर और बाद में पटना के बेऊर जेल में बिंदु सिंह को रखा गया। बिंदु सिंह पर हत्या, अपहरण सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बिंदु सिंह की ही तरह शूटर अमन सिंह भी जेल से ही दहशत का कारोबार चला रहा है। आए दिन नीरज सिंह हत्‍याकांड में कोर्ट में उसकी पेशी होती है, इसके बावजूद शहर के व्‍यवसायियों और अन्‍य लोगों से रंगदारी मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा। जिले में हो रही हत्‍याओं की जिम्‍मेदारी भी इसके गैंग के लोग अपने माथे पर ले रहे हैं।

    बाहूबली बनने के शौक ने आशीष को बना दिया अपराधी: डाॅक्‍टर समीर से रंगदारी मांगने वाले अमन गैंग का खास गुर्गा आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को उसके बाहुबली बनने के शौक ने आज कुख्यात अपराधी बना दिया। धनबाद के जेसी मल्लिक रोड निवासी पीके राय कॉलेज के छात्र रहे आशीष रंजन के बारे में जब भी उसके मुहल्ले के लोगों से पूछा जाता है तो उनका यही कहना होता है कि वह काफी शांत स्वभाव का था। हालांकि यह कोई नहीं जानता कि आशीष को बाहुबली बनने का शौक था। इसके लिए आशीष रंजन ने पहले सिंह मेंशन में बॉडीगार्ड की नौकरी की थी। बाद में उसने नौकरी छोड़ दी। फिर आखिरकार समीर मंडल की हत्या उसने गोली मार कर दी थी।

    फिलहाल कतरास में रहनेवाले पुलिस मुखबिर नीरज तिवारी की हत्या के बाद से ही आशीष रंजन लापता है। इससे पहले उसने लाला खान की हत्या की थी। कुछ दिन पहले गोविंदपुर में पेट्रोल पंप में गोली चलने के बाद से ही पुलिस दोबारा आशीष को खोजने में लगी है, लेकिन आशीष पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है। अब बीते एक सप्‍ताह में उसने जहां झरिया में हुई व्‍यवसायी रंजीत साव की हत्‍या में अपनी संलिप्‍तता होने की बात कही है, वहीं चिकित्‍सकों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल कर रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner