Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन गैंग के नाम पर डॉक्‍टरों को मिल रही धमकी, पुलिस सुरक्षा छोड़ दे रही सलाह- नंबर प्‍लेट हटाइए या गाड़ी बदल लीजिए...

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 12:05 PM (IST)

    झरिया के ऊपर कुल्‍ही में व्‍यवसायी रंजीत साव की हत्‍या की जिम्‍मेदारी जिस आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने ली अब उसने शूटर अमन सिंह के नाम पर शहर के मशहूर सर्जन डाॅ. समीर कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

    Hero Image
    वर्षों से डॉक्‍टर समीर शहर के लोगों की जान बचा रहे।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: देश की कोयला राजधानी धनबाद में गैंग के नाम पर उत्‍पात चरम पर है और पुलिस लाचार है। असहाय सी दिखने वाली पुलिस अब लोगों को सुरक्षा की बजाय तरह-तरह की सलाह दे रही है। हाल के दिनों में झरिया के ऊपर कुल्‍ही में व्‍यवसायी रंजीत साव की हत्‍या की जिम्‍मेदारी जिस आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह ने ली, अब उसने शूटर अमन सिंह के नाम पर शहर के मशहूर सर्जन डाॅ. समीर कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। यही नहीं, डाॅक्टर को इसके अलावा हर महीने पांच लाख रुपये देने की धमकी दी गई है। रुपये नहीं देने पर डाॅ. समीर कुमार और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन सिंह गैंग ने 20 दिन के अंदर दो बार डाॅ. समीर कुमार को फोन कर रंगदारी मांगी है। सोमवार को भी डाॅ. समीर से एक करोड़ रुपये के रंगदारी की मांग की गई। समीर कुमार ने एसएसपी संजीव कुमार से इसकी शिकायत की है। इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डाॅ. सुशील कुमार ने एसएसपी से मिलकर तत्काल डाॅ. समीर को सुरक्षा देने की मांग की है। मालूम हो कि डाॅ. समीर कुमार मटकुरिया के पास सुयश क्लिनिक चलाते हैं। हर रोज दूर-दराज के इलाकों से उनके यहां सैकड़ों लोग अपना इलाज कराने आते हैं। वर्षों से डॉक्‍टर समीर शहर के लोगों की जान बचा रहे।

    वही अंजाम होगा, जो लाला खान का हुआ: डाॅ. समीर कुमार के मोबाइल पर सबसे पहले दो अप्रैल को फोन आया। इसमें धमकी दी गई कि तुम बहुत पैसे कमा रहे हो। यदि जान की खैरियत चाहते हो तो रंगदारी देनी होगी। रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति ने खुद को छोटू सिंह बताया। उसने बताया कि वह शूटर अमन सिंह गैंग का खास आदमी है। डाॅक्टर को कहा गया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी उपाय कर लें, लेकिन जिस तरीके से लाला खान की जान चली गई, उसी तरीके से उनके पूरे परिवार को मार दिया जाएगा। इधर, पुलिस ने पहले एक सुरक्षा गार्ड डाॅ. समीर कुमार को उपलब्ध कराया था, लेकिन बाद में पंचायत चुनाव की ड्यूटी के नाम पर उसे वापस बुला लिया गया। अब डाॅ. समीर कुमार की सुरक्षा निजी अंगरक्षकों के भरोसे है।

    कॉल कर कहा- बहुत पैसा कमा रहे हैं डॉक्‍टर साहब...

    छोटू सिंह : डाॅक्टर साहब, बहुत पैसा कमा रहे हैं। आपको रंगदारी देनी होगी।

    डाॅ. समीर : छोटू जी, आपको शायद गलत जानकारी किसी ने दी है। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।

    छोटू सिंह : यदि रंगदारी नहीं दिए तो पूरे परिवार की जान चली जाएगी।

    डाॅ. समीर : आपको किसी ने गलत जानकारी दी है। मेरे पर तो इतने लोन हो गए हैं कि मैं उसे ही नहीं चुका पा रहा हूं। अगर आपको लगता है तो बोल दीजिए मैं शहर छोड़ कर चला जाऊंगा।

    छोटू सिंह : डाॅक्‍टर तुम झूठ बोलते हो, तुम्हारा बेटा बेंगलुरु में पड़ रहा है ना।

    डाॅ. समीर : सही बोल रहा हूं। आपको किसी ने झूठ बोला है। मेरा कोई बेटा बेंगलुरु में नहीं है।

    छोटू सिंह : जान की खैरियत चाहते हो तो जैसा कह रहा हूं वह करो।

    डाॅ. समीर : आप कहिएगा तो मैं आप लोगों से मिल लूंगा, लेकिन फिर बता रहा हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। आपको किसी ने गलत जानकारी दी है।

    पुलिस ने कहा नंबर प्लेट हटा लीजिए, गाड़ी बदल लीजिए: इधर, इस पूरे प्रकरण में पुलिस का रवैया बेहद निराशाजनक है। प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार को धमकी मिलने के बाद चिकित्सक समुदाय में भय का माहौल है। वहीं डॉक्टर समीर ने जब पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, तब उन्‍हें सुरक्षा की बजाय सलाह मिलने लगी। उन्‍हें अपनी गाड़ी का नंबर बदलने या गाड़ी बदलने को कहा गया है। धमकी भरा फोन नंबर आने के बाद पुलिस फिलहाल कॉल डिटेल निकाल रही है। इधर, आइएमए का कहना है कि कुछ दिन पहले गोविंदपुर में डॉक्टर सुशील कुमार पर हमला हुआ था। इस मामले में भी अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। अब शहर के मशहूर डॉक्‍टर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लेकिन पुलिस अपंग बनी हुई है।

    एक और डॉक्टर से मांगी रंगदारी, दोनों में जमकर हुई तू-तू मैं मैं: डॉक्टर समीर कुमार के साथ ही शहर के एक और चिकित्सक के साथ अमन सिंह गैंग के नाम पर दुबई से फोन आया। डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई, लेकिन डॉक्टर ने भी डटकर मुकाबला किया। इसके बाद दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज तक हुई। इधर मेडिकल सूत्रों की मानें तो अमन सिंह गैंग ने कई और डॉक्टरों को फोन कर कर धमकी दी है, लेकिन कई डॉक्टरों का पुलिस पर ज्यादा भरोसा नहीं है। इस वजह से मामले नहीं खुल रहे हैं। इधर आइएमए के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आपात बैठक कर आगे निर्णय लिया जाएगा।

    डॉक्‍टर समीर की क्लिनिक में बढ़ी सुरक्षा: अबतक सामान्‍य रूप से हर एक मरीज को समय देनेवाले सर्जन डॉक्टर समीर कुमार ने धमकी के बाद क्लिनिक में एहतियाती उपाय किए हैं। भय इतना हो गया है कि क्लिनिक में आने वाले मरीजों को मास्क नहीं लगाने को कहा गया है। अस्‍पताल के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सुरक्षा नहीं दे सकती तो खुद तो अपना बचाव करना ही होगा।

    नीरज तिवारी हत्याकांड के बाद से लापता है छोटू सिंह: मालूम हो कि जेसी मल्लिक रोड निवासी शूटर आशीष रंजन उर्फ छोटू कतरास में रहनेवाले पुलिस मुखबिर नीरज तिवारी की हत्या के बाद से ही लापता है। इससे पहले उसने लाला खान की हत्या की थी। कुछ दिन पहले गोविंदपुर में पेट्रोल पंप में गोली चलने के बाद से ही पुलिस दोबारा आशीष को खोजने में लगी है, लेकिन आशीष पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner