Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवरियां के लिए रेलवे का 'स्पेशल' गिफ्ट, तीन श्रावणी मेला ट्रेन का होगा परिचालन; देखें रूट और टाइमिंग

    Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सारी तैयारियां तेज होती जा रही है। रेलवे की ओर से भी यात्रियों को आने-जाने में असुविधा न हो इसे लेकर तीन श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। स्पेशल ट्रेनें विभिन्न रूटों के लिए विभिन्न तारीखों में चलाईं जाएंगी। पूर्व रेलवे के जन संपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

    By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 14 Jul 2024 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    कावरियां की सुविधा के लिए चलाईं जाएंगी ट्रेनें। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर)। Shravani Mela Special Trains श्रावणी मेला की तैयारी में रेलवे प्रशासन जुट गया हैं। श्रावणी मेला को कुछ ही दिन बचे हैं। मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी पूर्व रेलवे के जन संपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 03511 आसनसोल-पटना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 जुलाई से प्रत्येक सोमवार-बुधवार को आसनसोल से शाम 04:50 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक नौ ट्रिप लगाएगी। ये ट्रेन उसी दिन 11:55 बजे पटना पहुंचेगी।

    03512 पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल पटना से दोपहर 01:15 बजे प्रस्थान करेगी। 23 जुलाई से 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को नौ ट्रिप लगाएगी। ट्रेन उसी दिन सुबह 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लक्खीसराय, मनकठा, बरहिया, हाथिदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी में बैठने की सुविधा होगी।

    आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल

    03549 आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल आसनसोल से शाम 04:50 बजे प्रस्थान करेगी। 23 जुलाई से 17 अगस्त के दौरान प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 12 यात्रा करेगी। ये ट्रेन रात 11:55 बजे पटना पहुंचेगी। 03550 पटना-आसनसोल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 24 जुलाई से 18 अगस्त तक 12 ट्रिप चलेगी।

    इस बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 01:15 बजे पटना से रवाना होकर सुबह 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लक्खीसराय, मनकठा, बरहिया, हातिदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी व शयनयान श्रेणी के आवास होंगे।

    सियालदह-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल

    03113 सियालदह-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के रास्ते) सियालदह से रात 11:55 बजे रवाना होगी। 27 जुलाई से प्रत्येक शनिवार 17 अगस्त चार यात्राएं करेंगी। शाम चार बजे ये ट्रेन वाराणसी पहुंचने के लिए। दूसरे दिन और 03114 वाराणसी-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल (डानकुनी के माध्यम से) शाम पांच बजे वाराणसी से रवाना होगी। 28 अगस्त तक प्रत्येक रविवार व 18 अगस्त तक चार यात्रा करेगी।

    ये ट्रेन सुबह 10:20 बजे सियालदह पहुंचेगी । यह विशेष ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर, पं. में रुकेगी।

    मार्ग में दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय और वाराणसी स्टेशन हैं। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी,, स्लीपर क्लास वातानुकूलित आवास होंगे। 03549 आसनसोल-पटना त्रि-साप्ताहिक स्पेशल और 03113 सियालदह-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल की बुकिंग पीआरएस व इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें- 

    बिहार की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रेन में नहीं होगी अब सीट को लेकर झिकझिक; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम

    IRCTC: भागलपुर से होकर चलेंगी दक्षिण व पश्चिम भारत का दर्शन कराने वाली तीर्थ स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़ें पूरी डिटेल