Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री हफीजुल हसन का बड़ा एलान, देवघर में इस जगह होगा रिंग रोड का निर्माण; लोगों को जाम से मिलेगी राहत

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:13 PM (IST)

    राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने करौं में रिंग रोड बनाने की घोषणा की जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर के सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 40 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंदिर कमेटी ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। यह रिंग रोड करौं में यातायात की समस्या को कम करेगा।

    Hero Image
    प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री हफीजुल हसन

    संवाद सहयोगी, करौं (देवघर)। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन बुधवार की देर रात करौं गांव पहुंचे। इस दौरान वे मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री हफीजुल हसन ने कमेटी के सदस्यों से मिलकर जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 लाख की लागत से होगा मंदिर परिसर का सुंदरीकरण

    सदस्यों ने मंत्री से सिंहवाहिनी दुर्गा मंदिर का सुंदरीकरण कराने की मांग की। लोगों की इस मांग पर मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा 40 लाख की लागत से मंदिर परिसर का सुंदरीकरण कराया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि उनके ही सहयोग से बाबा धर्मराज का भव्य मंदिर बनाया जा सका है।

    करौं में होगा रिंग रोड का निर्माण

    मंत्री ने कहा कि करौं में जल्द ही रिंग रोड का निर्माण होगा, इससे लोगों को जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। करौं में बाइपास सड़क का निर्माण नहीं होने लोगों को हमेशा जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम से छुटकारा पाने के लिए यहां के लोगों द्वारा बाइपास सड़क बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

    बा का निर्माण होने से लोगों को हर दिन लगने वाले जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही उनका समय भी बचेगा। मंत्री द्वारा रिंग रोड के निर्माण का एलान किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

    मौके पर जिप सदस्य ललन सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ, प्रह्लाद दास, राजू सिंह, दीपक चौधरी, मुन्ना रवानी, जितेंद्र यादव, मंटु मंडल, शुभंकर मंडल, विशाल राय के अलावा मंदिर कमेटी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौधरी, सदस्य अजय सिंह, विष्णु चौधरी, महादेव राय समेत अन्य उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल में बुकिंग शुरू, हावड़ा-बोकारो और अरण्यक एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद

    बुरी तरह फंस सकती है पलामू पुलिस, कैदी की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner