मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन
संवाद सूत्र मधुपुर आदिवासी संगठन सेंगल अभियान की ओर से रविवार को सरना धर्म कोड लागू कर

संवाद सूत्र, मधुपुर : आदिवासी संगठन सेंगल अभियान की ओर से रविवार को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को सैकड़ों आदिवासियों ने धरना प्रदर्शन किया। आदिवासी संगठन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मधुपुर-आसनसोल रेल मार्ग के बीच स्थित काशीटांड़ हाल्ट रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती, बैनर, परंपरागत ध्वनि विस्तार यंत्र डुगडुगी लेकर शामिल हुए। तकरीबन एक किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया गया। जमकर नारेबाजी भी की गई। काफी देर तक प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर डटे रहे। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार से अविलंब सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की। मौके पर रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा को लेकर जामताड़ा आरपीएफ और मधुपुर जीआरपी समेत जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना की पुलिस व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। इसके बाद प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटे और बाहर एक आम सभा की। प्रदर्शनकारियों ने मधुपुर स्थित डालमिया कूप के समीप भी मुख्य मार्ग पर बैठकर यातायात को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया। जहां सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। इसके बाद संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को केंद्र सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन के दौरान किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं हुआ। प्रदर्शन के दौरान रेलवे परिचालन बाधित नहीं हुआ। मौके पर जामताड़ा के आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. शमीम खान व रेल थाना प्रभारी हरेराम दुबे, मधुपुर, एएसआइ नुनेश्वर टुडू सहित जवान व आरपीएफ मौजूद थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था रेल रोको :
आदिवासी संगठन सेंगल अभियान का रेल रोको आंदोलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था। बताया जाता है कि आदिवासी संगठन सिगल एएसए के अध्यक्ष गोपाल सोरेन व सिकंदर टुडू ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर 31 जनवरी को काशीटांड़ हॉल्ट पर रेल चक्का जाम करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी। स्टेशन पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर मधुपुर जीआरपी ने रेल धनबाद, जिला पुलिस केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल व जामताड़ा आरपीएफ ने आसनसोल से अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल के जवान की तैनाती कर ली थी। धरना प्रदर्शन के दौरान रेल परिचालन सुचारू रूप से किया जा सके इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।