Bulldozer Action: बैद्यनाथधाम में अचानक चलने लगा बुलडोजर, देखती रही पुलिस; खड़े रहे अधिकारी
बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे कर्मियों और रेल पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ढहाया गया। स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म और रेल पटरियों के निर्माण का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया में रेलवे की जमीन पर कब्जा करने वालों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था।

जागरण संवाददाता, देवघर। रेलवे द्वारा बैद्यनाथधाम स्टेशन को नया स्वरूप देने के लिए काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को बैद्यनाथधाम स्टेशन से लेकर पुरनदाहा पांच नंबर रेलवे फाटक के बीच रेलवे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को रेल कर्मियों व रेल पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान जेसीबी लगाकर अनाधिकृत निर्माण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान रेलवे के आइओडब्ल्यू रामायण सिंह, जसीडीह आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, बैद्यनाथधाम जीआरपी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी व रेल कर्मी मौजूद थे।
बैद्यनाथधाम स्टेशन को दिया जाएगा नया रूप
जानकारी हो कि बैद्यनाथधाम स्टेशन में रेल द्वारा टर्मिनल बनाया जाना है। यहां से कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। इसके तहत रेलवे स्टेशन को नया रुप दिया जा रहा है।
इसके लिए स्टेशन पर दोनों ओर प्लेटफार्म व रेल पटरी बनाने की योजना है। इस कारण रेलवे फाटक की जगह यातायात को सुगम बनाने के लिए रेल अंडर पास और सड़क बनाने का काम चल रहा है।
रेल पटरी और प्लेटफार्म पर भी चल रहा काम
इसके साथ ही नए सिरे से रेल पटरी को बनाने और प्लेटफार्म बनाने का भी काम चल रहा है। जानकारी हो की यहां पहले एक ही प्लेटफार्म व एक ही पटरी हुआ करती थी। वहीं प्लेटफार्म भी काफी छोटा था। अब इसका विस्तार किया जाना है।
वैद्यनाथधाम स्टेशन में प्लेटफार्म और रेल पटरी का विस्तार किया जाना है, इसके लिए जिन लोगों ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था उन्हें पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। लोगों ने सामान भी हटा लिया था। कुछ जगह पर कुछ ढांचा बच गया था। उसे आज विशेष अभियान के तहत हटा दिया गया। ये कार्य बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
रामायण सिंह, आइओडब्ल्यू
दूर-दराज से आने वाले लोगों को मिलेगा फायदा
दूर-दराज से लोग बैद्यनाथधाम आते हैं। ऐसे में स्टेशन में चल रहा निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने से बैद्यनाथधाम तक कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
हजारीबाग में गरजा बुलडोजर
इससे पहले शुक्रवार को हजारीबाग में जीटी रोड के सघन दनुआ घाटी, सियरकोनी घाटी के बियावन में बने दर्जनों होटलों पर वन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलाया। अवैध होटल एवं झोपड़ियों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।