Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा और नई दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले जान लें शेड्यूल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:56 PM (IST)

    देवघर से खबर है कि रेलवे ने दुर्गा पूजा दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दूसरी ओर जसीडीह में निर्माणाधीन रेलवे पुल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    हावड़ा और नई दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देवघर। आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और नई दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    यह स्पेशल ट्रेन पूजा उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त क्षमता और सुविधा प्रदान करेगी। रेलवे द्वारा जारी सूचना के तहत 04452 नई दिल्ली-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 सितंबर से 15 नवंबर के बीच 57 ट्रिप लगाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेन प्रतिदिन नई दिल्ली से 18:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार 04451 हावड़ा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22 सितंबर से 17 नवंबर के बीच 57 ट्रिप लगाएगी।

    इस दौरान ये ट्रेन प्रतिदिन हावड़ा से 01:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी।

    निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज से गिरकर मजदूर की मौत

    देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रेलवे ब्रिज का निर्माण का काम किया जा रहा है। यहां काम करने के दौरान 34 वर्षीय मजदूर सोनेलाल मुर्मू का संतुलन बिगड़ गया और वह उंचाई से नीचे गिर गया।

    इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अन्य मजदूरों द्वारा देवघर सदर अस्पताल लाया गया। यहां जांच करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    मृतक दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के झूमा पाटजोरी गांव का निवासी था। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन भी सदर अस्पताल पहुंचे। यहां सोनेलाल का शव देखकर सभी दहाड़ मारकर रो पड़े।

    बताया गया कि सोनेलाल की कमाई पर उसका परिवार काफी हद तक निर्भर करता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    बताया जाता है कि जहां पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम नहीं किया गया है। इस कारण हादसे में मजदूर की मौत हो गई है। स्वजनों ने लापरवाही की जांच किए जाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी का विरोध किया तो यात्री पर किया एसिड से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर