Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में चोरी का विरोध किया तो यात्री पर किया एसिड से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:58 AM (IST)

    जसीडीह रेलवे स्टेशन पर एक यात्री पर एसिड अटैक हुआ। बिहार के लखीसराय के अजय पासवान कोलकाता-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे जब एक व्यक्ति ने उन पर एसिड फेंक दिया। हमले में उनका चेहरा बुरी तरह जल गया। उन्होंने जसीडीह रेल थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एसिड से वार किए जाने से रेल यात्री गंभीर रूप से घायल

    संवाद सहयोगी, जसीडीह(देवघर)। जसीडीह प्लेटफार्म पर छिनतई की घटना को अंजाम देने में नाकामयाब होने पर अपराधियों ने एसिड से वार कर एक रेल यात्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। ये घटना मंगलवार रात की बतायी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को रेल यात्री ने इसकी सूचना जसीडीह रेल थाना की पुलिस को दी। घटना को लेकर पीड़ित बिहार के लखीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अजय पासवान ने बताया कि कोलकाता में रहकर निजी फैक्ट्री में काम करता है। बीते नौ सितंबर की रात को कोलकाता मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में सवार होकर क्यूल स्टेशन जा रहा था।

    इसी दौरान मधुपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर बगल में आकर बैठ गया । बगल में बैठने के पश्चात उसने पहले पॉकेट में हाथ डाल कर मोबाइल और पैसा निकालने की कोशिश की। इस दौरान नींद खुलने पर विरोध किया। इसके बाद उस व्यक्ति सीट के नीचे रखा थैला को निकालने की कोशिश करने लगा।

    पुनः विरोध करते हुए जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रेन के रुकने के साथ ही वह व्यक्ति ट्रेन से नीचे उतर कर खिड़की के पास खड़ा हो गया। ट्रेन खुलने के बाद व्यक्ति ने शरीर पर एसिड फेंक दिया जिस कारण उसका चेहरा बुरी तरह से जलने लगा।

    आस पास के यात्रियों ने पानी से चेहरा साफ कर दिया लेकिन जलन काफी अधिक होने के कारण क्यूल स्टेशन पर उतर कर घटना की जानकारी स्वजनों को दी। स्वजनों ने उसे इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

    इस दौरान उसके आंख में गंभीर जख्म हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। स्थिति में सुधार होने के पश्चात घटना की लिखित शिकायत जसीडीह रेल थाना को दी गई है। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।