Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar Road Accident : देवघर के पालाजोरी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार; एक की मौत व चार घायल

    Updated: Wed, 01 May 2024 11:03 AM (IST)

    Deoghar Road Accident देवघर के पालाजोरी में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो जाने की सूचना है। यह हादसा सारठ-पालोजोरी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवघर के पालाजोरी में हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्‍त कार।

    संवाद सूत्र, पालोजोरी, देवघर। सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के बसहा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं। मृतक 59 गोपेश कुमार सिंह बोकारो जिला के चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार

    वह वर्तमान में सारठ के सेंट्रल बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत था। सेना से सेवानिवृत होने के बाद वह बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

    बताया जाता है कि बारात सारठ पुराना बाजार से दुमका जिला के रामगढ़ थाना सिंद्रिया गांव गई थी। ये लोग भी उस बरात में शामिल थे। वहां से लौटने के क्रम में इनकी कार असंतुलित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी।

    हादसे में कार के परखच्‍चे उड़े

    हादसे में मारा गया युवक खुद कार चला रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घायलों को इलाज के लिए दुमका भेज दिया गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लाया है। घायलों में कुंदन मंडल, सोतम दे व बबलू राउत शामिल हैं।

    ये सभी सारठ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के स्वजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पालोजोरी आने का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Dhanbad Road Accident : तोपचांची में भीषण सड़क हादसा, बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्‍कर; दो यात्रियों की मौत

    करोड़ों खर्च करने के बाद भी क्‍यों रुका खरकई डैम का काम? हाई कोर्ट ने मुख्‍य सचिव से मांगा जवाब, अब 14 मई को सुनवाई