Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात में मांस नहीं खिलाने का विरोध करने पर दूल्हे के भतीजे की हत्या

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 04:29 PM (IST)

    घायलों को देवघर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।

    बरात में मांस नहीं खिलाने का विरोध करने पर दूल्हे के भतीजे की हत्या

    देवघर, जेएनएन। मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव में गुरुवार को शादी में बरातियों को मांस नहीं खिलाने पर बात इतनी बढ़ गई कि दूल्हे के भतीजे की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। कुल्हाड़ी के प्रहार से गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय शिव शंकर यादव को इलाज के लिए देवघर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बीच बचाव करने आये पांच लोग भी घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को देवघर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस गांव में कैंप कर रही है। घटना को लेकर शिव शंकर की पत्नी रेखा देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

    इसमें गांव के विनोद राउत, महेंद्र राउत, जितन राउत, विक्की राउत, बली राउत, भवेश राउत, बबलू राउत, रमेश राउत, भुखन राउत, दिनेश राउत व खुशबू कुमारी कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः पहले यौन शोषण फिर निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव, तनाव

    यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर सहेली के देवर से दोस्ती कर भागी दो बच्चों की मां