पहले यौन शोषण फिर निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव, तनाव
नाबालिग लड़की का गांव के ही एक युवक ने यौन शोषण कर निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा।

संवाद सहयोगी, टुंडी। टुंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने, अश्लील वीडियो बनाने तथा शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इससे दो समुदायों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर गांव के ही एक युवक ने पहले यौन शोषण किया। उसके बाद निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने की बात कही । टुंडी पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए धनबाद भेज दिया गया है।
जानिए, क्या है मामला:
पीड़िता के पिता ने टुंडी थाना में शिकायत करते हुए कहा कि गांव के ही एक युवक इसलाम अंसारी ने बेटी का यौन शोषण किया है। साथ ही, युवक ने उसका वीडियो भी बना लिया है। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसे धर्म बदलने की धमकी दी जा रही है। लड़की के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी कतरास में तय हुई है, लेकिन आरोपी वहां जाकर संबंधियों के बीच अश्लील वीडियो दिखाने का धमकी दे रहा है। इस कारण मेरी लड़की की शादी टूटने के कगार पर है।
जानकारी युवक के परिजनों को दी गई तो उल्टे उसे समझाने के बजाय निकाह नहीं करने पर हत्या की धमकी दी जाने लगी। लड़की के पिता ने आरोपी के पिता कमरुद्दीन अंसारी, माता मेहरुन बीबी, भाई मस्तान अंसारी, बबलू अंसारी के खिलाफ टुंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।