Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: दूसरी सोमवारी के लिए निकला श्रद्धालुओं का जत्था, प्रशासन हुआ अलर्ट

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    सावन के दूसरे सोमवार को देवघर में तीन लाख से ज़्यादा कांवरियों के आने की संभावना है। प्रशासन अलर्ट पर है और कांवरियों के मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है। पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं और क्यूआरटी दल सक्रिय रहेंगे। मंदिर के अंदर जल अर्पण की गति बढ़ाने के लिए अनुभवी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बाहरी अर्घा का अधिक उपयोग किया जाएगा।

    Hero Image
    दूसरी सोमवारी को रिकार्ड भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट। जागरण फोटो

    कंचन सौरभ मिश्रा, देवघर। सावन दूसरी सोमवार को बाबा नगरी में कांवरियों की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना है। अनुमान है कि इस मौके पर तीन लाख से अधिक कांवरिया बाबाधाम पहुंच सकते हैं। कांवरियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरीय अधिकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। कांवरियों के रूट पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रयास है कि रविवार को अधिक से अधिक कांवरियों को जलार्पण करा लिया जाए ताकि सोमवार को कतार में दबाव को कुछ हद तक कम किया जा सके।

    पहली सोमवारी को जो भी कमियां थी उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहने को निर्देश दिया गया है। पिछली सोमवार को बहुत सी पुलिस कर्मी बैठे या शिथिल अवस्था में ड्यूटी करते हुए पाए गए थे।

    इस बार सभी को पूरी तरह से चौकस रहने को कहा गया है। कतार को तेजी से बढ़ाने के साथ ही ये भी ख्याल रखने को कहा गया है कि कतार में कोई दौड़े नहीं। क्योंकि दौड़ लगाने से हर वक्त हादसे का खतरा बना रहेगा।

    कतार व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और जलार्पण को तेज करने के लिए सभी क्यूआरटी को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है। जानकारी हो कि पुलिस व प्रशासन की ओर से गठित क्यूआरटी दल रविवार रात से ही सक्रिय रहेगी और ये टीम सोमवार को भीड़ नियंत्रित होते तक कार्यरत रहेगी।

    वहीं, मंदिर के अंदर जलार्पण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए वहां तैनात पुलिस कर्मियों में कुछ बदलाव किया गया है। वहां अब अनुभवी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि जलार्पण की रफ्तार को अधिक तेज किया जा सके। वहीं, बाह्य अरघा को अधिक प्रयोग में लाने का प्रयास किया जाएगा।

    पार्वती मंदिर के बाहर भी बाह्य अरघा लगाया जाएगा ताकि यहां भी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पूजा करने के बाद तत्काल कांवरियों को मंदिर प्रागंण से बाहर निकलने पर भी सभी का फोकस रहेगा। क्योंकि मंदिर में कई बार अधिक भीड़ जाम हो जाने का असर व्यवस्था पर पड़ने लगता है।

    जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पूरा कांवरिया पथ गेरुआ रंग से पट गया है। रविवार सुबह से ही मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है। सुबह के वक्त बारिश के कारण तापमान में काफी कमी आ गई है।

    मौसम में बदलाव का सीधा असर कांवरियों की कतार पर पड़ी है। कांवरियों की रफ्तार काफी तेज हो गई है। बोल बम का नारा लगाते हुए कांवरियां तेजी से बाबाधाम की ओर बढ़े चले आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Jharkhand News: शत्रु संपत्तियां की फिर होगी नीलामी, 12 अगस्त को ऑनलाइन लगेगी बोली