Move to Jagran APP

Deoghar Darshan: सावन में कांवड़ियों को रेलवे का खास तोहफा, बाबाधाम आ रहे हैं तो स्पेशल ट्रेन से करें सफर

श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे पटना भागलुपर सुल्तानगंज गोरखपुर बासुकीनाथ कटिहार मोकामा आसनसाेल के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच प्रतिदिन तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव करेगी। पटना से भागलपुर और जसीडीह से मोकामा के बीच हर दिन विशेष ट्रेन चलाया जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Wed, 19 Jul 2023 05:08 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jul 2023 05:08 PM (IST)
Deoghar Darshan: सावन में कांवड़ियों को रेलवे का खास तोहफा, बाबाधाम आ रहे हैं तो स्पेशल ट्रेन से करें सफर
सावन में देवघर के‍ लिए चलाई जाएंगी स्‍पेशल ट्रेनें।

जागरण संवाददाता, देवघर। श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे पटना, भागलुपर, सुल्तानगंज, गोरखपुर, बासुकीनाथ, कटिहार, मोकामा, आसनसाेल के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर देवघर आने का मुख्य स्टेशन जसीडीह पर ट्रेन का पांच मिनट का विशेष ठहराव भी दिया है। स्टेशन पर सुविधाएं भी बढ़ायी गयी हैं। तो बेफिक्र होकर सफर करिए। बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करिए और वापस अपने गंतव्य को लौट जाइए।

loksabha election banner

कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय

पटना-आसनसोल के बीच कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच प्रतिदिन तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें श्रावणी मेले के दौरान जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव करेगी। इसके अलावा, आठ मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें सुल्तानगंज में बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर तक अपनी पवित्र यात्रा करने के लिए सुल्तानगंज में अतिरिक्त ठहराव भी करेगी।

आसनसोल-पटना-आसनसोल द्विसाप्ताहिक मेला स्पेशल

03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल तीन जुलाई से शुरू हुई है। यह 30 अगस्त तक (कुल 18 फेरे) के बीच प्रत्येक बुधवार और सोमवार को शाम 16:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी। उसी दिन रात 23:55 बजे पटना पहुंचेगी।

03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल चार जुलाई और 31 अगस्त तक (कुल 18 फेरे) के बीच प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को 01:15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन सुबह 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, क्यूल,लखीसराय, मनकटठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

जसीडीह-बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल 31 अगस्त तक

03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथ धाम मेमू स्पेशल जसीडीह से प्रतिदिन 15:45 बजे, 18:50 बजे और 21:00 बजे प्रस्थान कर क्रमशः 16:05 बजे, 19:05 बजे और 21:20 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचेगी। 03502/03504/03506 बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल प्रतिदिन बैद्यनाथधाम से 16:15 बजे, 19:15 बजे और 21:30 बजे प्रस्थान कर क्रमश: 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट रूकेगी ट्रेन

12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर ऐसी सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों , जिनका ठहराव जसीडीह में पांच मिनट से कम हैं। मेला अवधि के दौरान जसीडीह में इनका ठहराव पांच मिनट तक बढ़ाया गया है।

सुल्तानगंज में ट्रेन का दो मिनट अतिरिक्त ठहराव

12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 15619/15620 गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15625 /15626 देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज में दो मिनट का अतिरिक्त ठहरेगी। 03480 किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया गया है ।

देवघर - गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

मेला अवधि के दौरान गोरखपुर और देवघर के बीच 31 अगस्त तक प्रतिदिन 05028/05027 गोरखपुर-देवघर- गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन है। 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन 20:00 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी।

05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल देवघर से 18:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बांका, बाराहाट जंक्शन, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, शिवपुर कमाल, बेगुसराय,बरौनी, बछवारा,शाहपुर पटोरी, देसारी, हाजीपुर,सोनपुर, दिघवारा,छपरा ग्रामीण, छपरा, एकमा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, छौरी स्टेशन पर रुकेगी।

कटिहार-रांची और पटना-भागलपुर की स्पेशल ट्रेन

कटिहार से रांची के बीच विशेष ट्रेन का परिचालन जारी रहेगा। रेलवे द्वारा जारी सूचना के तहत कटिहार से रांची के बीच छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक हर गुरुवार को इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। वहीं वापसी में यह ट्रेन सात जुलाई से 27 अक्टूबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी।

वहीं, श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए पटना से भागलपुर और जसीडीह से मोकामा के बीच हर दिन विशेष ट्रेन चलाया जाएगा। पटना से भागलपुर के बीच छह जुलाई से 31 अगस्त तक ये ट्रेन चलेगी। ट्रेन पटना से सुबह 6:40 बजे खुलेगी और भागलपुर दिन में दो बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में ये ट्रेन भागलपुर से दिन में 15:15 बजे खुलेगी और रात 20:35 बजे पटना पहुंचेगी।

मोकामा- जसीडीह के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मोकामा-जसीडीह के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा रेलवे ने किया है। 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल मोकामा से प्रतिदिन पांच जुलाई से 32 अगस्त के बीच 58 ट्रिप लगाएगी। ये ट्रेन 09:15 बजे मोकामा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वहीं 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन 12:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी।

जसीडीह-गया और बासुकीनाथ-जसीडीह के बीच ट्रेन

श्रावणी मेला में तीर्थयात्रियों को हर संभव सुविधा देने के लिए रेल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने जसीडीह, गया और जसीडीह-बासुकीनाथ के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि मेला में निर्धारित समय पर ट्रेन चलेगी।

गया-जसीडीह के बीच चलेगी यह ट्रेन

03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से पांच जुलाई से चल रही है। यह ट्रेन 31 अगस्त तक चलेगी। दो महीना में यह ट्रेन 58 फेरे लेगी। प्रतिदिन रात 8:55 बजे गया से खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 07:45 बजे जसीडीह से खुलेगी और शाम 5:50 बजे गया पहुंचेगी।

जसीडीह-बासुकीनाथ मेला स्पेशल

जसीडीह-बासुकीनाथ श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू हो गया है। यह सुविधा 31 अगस्त तक रहेगी। जसीडीह से दोपहर 12:30 बजे खुलेगी और दोपहर 01:15 बजे बासुकीनाथ पहुंचेगी। 03659 बासुकीनाथ-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल दोपहर में 01:30 बजे बासुकीनाथ से खुलेगी और दोपहर 02:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी। इस बीच जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित रेल सेवा (03657/03658) रद रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.